किसी फिल्म का चाहे रिलीज से पहले या इसके रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक होना आज के टेक्नॉलजी भरे जमाने में आम बात हो चुकी है| ‘उड़ता पंजाब’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘मांझी’ और ना जाने ऐसी कितनी फिल्में हैं जो ऑनलाइन लीक हुई थी| इसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया और वो है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लुका छुपी’|
कृति सैनॉन और कॉर्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही वक्त बाद इसे ‘तमिलरॉकर्स’ नाम की वेबसाइट ने लीक कर दिया| ये वहीं वेबसाइट है जिसने इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘रोबोट 2.O’ लीक कर चुकी है| अब इस साइट का लेटेस्ट शिकार बनी है डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘लुका छुपी‘| ये फिल्म लिव-इन-रिलेशनशिप पर बनी एक कॉमेडी फिल्म है| अब तक इस फिल्म ने 8 करोड़ कमा लिए हैं| इसके ऑनलाइन लीक होने से इस फिल्म को नुकसान हो सकता है| फिलहाल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है|
जानिए तमिलरॉकर्स वेबसाइट के बारे में
तमिलरॉकर्स एक टोरेंट वेबसाइट है। यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़ और अन्य भाषा की फिल्म, टेलीविजन शोज़ और गाने की कॉपीराइट मटेरिअल अपनी साइट पर अपलोड और डिस्ट्रिब्यूट करती है| इन्हें यूजर मैगनेटिक लिंक्स और टोरेंट फाइल की मदद से डाउनलोड कर सकता है|
वेबसाइट पर लग चुकी है कई बार रोक
इस वेबसाइट पर कई मद्रास हाईकोट द्वारा रोक लग चुकी है| बावजूद इसके ये वेबसाइट हर बार अपनी साइट का डोमेन एक्सटेंशन को बदलकर फिल्मों को ऑनलाइन लीक करती रहती है| इस साइट पर हाईकोर्ट भी रोक लगा चुकी है| ऐसा तब हुआ था जब तमिलरॉकर्स ने रजनीकांत की फिल्म ‘पेटा’ रिलीज किया था| लगता है इस वेबसाइट को कानून और इसके आदेश का कोई डर नहीं है| एक फिल्म को बनाने में काफी मेहनत, वक्त और पैसे लगते हैं और फिल्में ऐसी ही ऑनलाइन लीक होती रही, तो हर फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान होगा| इस परेशानी से निपटने के लिए यकीनन सरकार को कोई कड़ा कदम उठना होगा|
लुका छुपी और लिव इन रिलेशनशिप के बारे में क्या कहना है कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन का, देखिए इस वीडियो में…
View Comments (1)
11