Tandav Controversy: सैफ अली खान के घर पुलिस सुरक्षा, सरकार ने Amazon Prime से मांगा जवाब

सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है।

Tandav Controversy (फोटो: सोशल मीडिया)

Tandav Controversy: अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस वेब सीरीज में कुछ कंटेंट को लेकर लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है। कई बीजेपी नेता समेत संगठनों की ओर से वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। वेब सीरीज को लेकर बढ़ते विवाद पर अब सूचना प्रसारण मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है।

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर ये आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। रविवार को बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने वेब सीरीज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

Bigg Boss 14: राखी सावंत को हुआ अभिनव शुक्ला से सच्चा प्यार!

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.