Tanhaji Box Office Collection Day: अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन कर रही है। लगातार फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे शुक्रवार (31 जनवरी) को फ़िल्म ने 2.77 करोड़ जमा किये। इसके साथ फ़िल्म का 22 दिनों का नेट कलेक्शन 240.64 करोड़ हो गया है। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी।
अजय देवगन और काजोल की फिल्म ने महाराष्ट्र राज्य के साथ-साथ गुजरात में भी धूम मचा दी थी। हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे क्षेत्रों में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। कुछ दिन पहले महराष्ट्र सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया था।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श न ट्वीट में लिखा हैं कि – #Tanhaji continues its dominance, despite multiple films in the marketplace… Will fly high during the weekend, yet again… #Maharashtra is stupendous, contributing a massive chunk to the overall earnings… [Week 4] Fri 2.77 cr. Total: ₹ 240.64 cr. #India biz.
#Tanhaji continues its dominance, despite multiple films in the marketplace… Will fly high during the weekend, yet again… #Maharashtra is stupendous, contributing a massive chunk to the overall earnings… [Week 4] Fri 2.77 cr. Total: ₹ 240.64 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2020
तानाजी में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया हैं। फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanhaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: