Tanhaji Box Office Collection Day 27: अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), की फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने चौथे हफ्ते में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया है। फिल्म ने शरुवात से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन है। फिल्म को रिलीज हुए 4 हफ्ते से ज्यादा हो गए है लेकिन फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर ले रही है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करते हुए फिल्म तानाजी बॉलीवुड की चौथी बड़ी फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन और काजोल की फिल्म तानाजी ने वैश्विक स्तर पर भी करीब 324 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। तानाजी से पहले वॉर ने 442 करोड़ और कबीर सिंह ने 372 करोड़ रुपये का वैश्विक स्तर पर कलेक्शन किया था।
फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 250 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। अजय देवगन की सबसे कामयाब फ़िल्म बनने के बाद तानाजी हिंदी सिनेमा की भी 12वीं सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गयी है। अजय के करियर की इस साल बेहतरीन शुरुआत है। तानाजी का 27 दिनों का कलेक्शन लगभग 257 करोड़ हो गया है। चौथे हफ़्ते के ख़त्म होते-होते फ़िल्म 260 करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर लेगी।
Tanhaji Box Office Collection Day 26: अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ लगातार दमदार बिजनेस कर रही है
#Tanhaji is ahead of *all* new releases [#Hindi]… Will continue to collect in coming week as well… [Week 4] Fri 2.77 cr, Sat 4.48 cr, Sun 6.28 cr, Mon 2.32 cr, Tue 2.05 cr. Total: ₹ 255.77 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2020
बता दें कि ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) मुख्य निभा रही हैं। अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे की भूमिका में हैं। फिल्म में अजय देवगन और काजोल के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हैं। सैफ अली खान के अभिनय की काफी तारीफ भी हो रही है। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: