अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तानाजी ने इन चार दिनों में 72 से 73 करोड़ की कमाई कि है। इस फिल्म ने सोमवार को दमदार प्रदर्शन कर चौथे दिन भी 12 से 13 करोड़ रपये का कलेक्शन किया है।
जैसा की पहले हमने कहा था, अजय की फिल्म तानाजी जल्दी 100 करोड़ रूपय का आकड़ा पार कर लेगी। आपको बता दें, इस फिल्म में पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी। वहीँ दुसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने 20.57 करोड़ रुपये और रविवार को 25 से 26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
तरन आदर्श ने ट्विटर पर तानाजी के कलेक्शन का ट्वीट करके बताया था कि तीन दिन कि कमाई कुल मिलाकर 61.75 करोड़ रूपय की कमाई हुई थी।
#Tanhaji has a heroic weekend… Footfalls, occupancy, numbers multiply on Day 2 and 3… Sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 3… #Maharashtra is exceptional… Other circuits witness big turnaround on Day 2 and 3… Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.08 cr. Total: ₹ 61.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2020
आपको बता दें, यह फिल्म मराठा योद्धा ‘तानाजी मालुसरे’ (Tanaji Malusare) की जिंदगी पर बेस्ड है। साथ ही साथ इस फिल्म के जरिए अजय देवगन ने अपने करियर की 100 फ़िल्में पूरी कर ली है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
अजय देवगन ने तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है। वहीँ काजोल ने उनकी पत्नी सावित्री मालुसरे की भूमिका कर लोगों का दिल जीत लिए है। शरद केलकर ने छत्रपति शिवजी महाराज का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया है। वहीँ सैफ अली खान ने उदयभान राठोड का किरदार लोगों को भयभीत कर रहा है। उनका क्रूर लुक को लोगों ने सहराया जा रहा है।
तानाजी फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ हुई थी।
Sharad Kelkar ने मनाया Tanhaji की सफलता का जश्न, Ajay Devgn की अनसुनी खासियत भी बताई, देखें वीडियो
Comments
Anonymous
Bakbas movie tanhaji