Tanhaji : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को पहले भी इतिहासिक फिल्म में नज़र आये है। इस बार फिर एक्टर तानाजी में शिवाजी महाराज की सेना के सूबेदार तानाजी मालुसरे के रोल में हैं। फ़िल्म की कहानी 1670 में सेट है और कोंढाणा के किले पर विजय को लेकर है, जो सैन्य महत्व की दृष्टि से काफ़ी अहम है। क़िला मुग़लों के क़ब्ज़े में होता है और इसकी रक्षा की ज़िम्मेदारी उदयभान पर है, जो मुगल सेना में है।
छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी तो हम सभी ने बचपन से ही सुनते आरहे है, लेकिन उनके साथ स्वराज की जंग में शामिल होने वाले उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को बहुत काम जानते है लोग। शिवाजी के ऐसे ही एक दोस्त थे तानाजी मालुसरे। तानाजी को शिवाजी का दाहिना हाथ माना जाता था और उन्होंने बड़ी-बड़ी लड़ाईयां लड़ी थी।
फ़िल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। उदयभान का किरदार सैफ़ अली ख़ान ने निभाया है। काजोल, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के रोल में हैं। भी फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर, वीर योद्धा तानाजी की कहानी है, जिन्होंने स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान और अजय देवगन का जबरजस्त एक्शन देखने में बहुत मज़ेदार होगा। फिल्म देखकर हमें तानाजी पर काफी गर्व महसूस होगा।
फिल्म, तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ देश में 3800 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी है, जबकि ओवरसीज़ में इसे 600 से अधिक स्क्रींस मिली हैं। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, तानाजी- द अनसंग वॉरियर 10-12 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। वहीं ट्रेड मैगज़ीन सुपर सिनेमा के मुताबिक़, फ़िल्म 12-15 करोड़ तक पहले दिन कमा सकती है। अगर पिछले कुछ सालों में अजय की फ़िल्मों की बात करें तो 2019 में रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे ने 10.41 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि टोटल धमाल को 16.50 करोड़ मिले थे। ऐसे में तानाजी- द अनसंग वॉरियर की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो