तनुश्री दत्ता केस: नाना पाटेकर को समन भेजने की तैयारी में मुंबई पुलिस

तनुश्री दत्ता केस में ओशिवरा पुलिस ने सुधीर पांडे और CINTAA से पूछताछ की। पुलिस को कुछ अहम फैक्ट्स भी हाथ लगे हैं। नाना पाटेकर को समन भेजा जा सकता है।

तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

तनुश्री दत्ता केस में ओशिवरा पुलिस ने अगला कदम उठाया है। ओशिवरा पुलिस ने इस केस को लेकर एक्टर सुधीर पांडे और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। पुलिस को इस दौरान कुछ अहम फैक्ट्स भी हाथ लगे हैं। अब देखना है कि इसके बाद नाना पाटेकर की मुश्किल बढ़ती है या राहत मिलती है। वैसे समन जारी करने की बात भी सामने आ रही है। तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले घटे घटना को लेकर फ्रेस केस दर्ज कराया था जिसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इससे पहले नाना पाटेकर केस में पुलिस की ओर से तनुश्री का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा चुका है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ओशिवरा पुलिस ने एक्टर सुधीर पांडे का बयान दर्ज किया है। इस दौरान सुधीर पांडे ने पुलिस को इस केस संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा कुछ फैक्ट्स भी दिए हैं। इस केस के संदर्भ में पुलिस ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) से भी पूछताछ की है। संस्थान इस केस को हैंडल कर रही है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और हॉर्न ओके प्लीज के निर्देशक व निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस और महिला आयोग की ओर से कदम उठाए गए। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ समन भेजने की तैयारी की जा रही है। अब देखना है कि पुलिस कब तक समन भेजती है।

नाना को यहां से नोटिस मिले
इस केस के सामने आने के बाद दो बड़ी संस्थाओं ने त्वरित एक्शन लिया था। महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Woman Commission) ने तनुश्री दत्ता की शिकायत के आधार पर नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और हॉर्न ओके प्लीज (Horn Ok Pleasss) के डायरेक्टर राकेश सारंग व प्रोड्यूसर समीम सिद्दीकी को नोटिस जारी किया। इसके अलावा #MeToo (मी टू) अभियान को बढ़ता देखकर CINTAA सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ( Cine and TV Artists Association को भी नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए एक इन्हें दस दिन का समय दिया गया था। इसके बाद नाना पाटेकर के हाथ से हाउसफुल-4 जैसी बड़ी फिल्म निकल गई।

देखें वीडियो…

नाना का नार्को टेस्ट
इससे पहले तनुश्री दत्ता के वकील ने नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है। मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में इसको लेकर वकील ने अर्जी दी। इसकी मंजूरी मिलते ही तनुश्री दत्ता यौन शोषण केस में नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, समी सिद्दीकी और राकेश सारंग के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराए जाएंगे। इसके बाद यह तो साफ हो जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच। हालांकि अभी देखना है कि इस केस में कानून-पुलिस की ओर से क्या निर्णय लिया जाता है। अभी इसकी अनुमति नहीं दी गई है।

ये वीडियो भी देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.