Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. MeToo Movement की भारत में शुरूआत तनुश्री के जरिए ही हुई थी. 2020 में एक फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात करने के बाद कई और हसीनाएं सामने आई थी और सबने आपबीती सुनाई थी. वहीं अब तनुश्री ने दावा किया है कि उनके ऐसा करने के बाद उन्हें मारने की कोशिश की गई थी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कई राज से पर्दा उठाया है.
तनुश्री का एक्सिडेंट कराने की कोशिश की गई
एक नए इंटरव्यू में तनुश्री ने शेयर किया कि, ‘जब मैं उज्जैन में थीं, तो मेरी कार के ब्रेक में एक-दो बार ‘छेड़छाड़’ की गई थी. मैं एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यह एक बहुत बुरी दुर्घटना थी. मेरी कई हड्डियां टूटने से बची थीं. इसने मुझे कुछ महीनों के लिए बेड रेस्ट पर ला दिया और मुझे उन चोटों से ठीक होने में समय लगा, क्योंकि बहुत खून बह गया थाट’.
पानी में जहर भी मिलाया गया
तनुश्री ने ये भी बताया की उन्हें जहर भी देने की कोशिश की गई है. तनुश्री ने कहा, ‘एक नौकरानी थी, जो मेरे घर में लगाई गई थी और मैं धीरे-धीरे बीमार हो गई. अब, यह मेरा संदेह है कि मेरे पानी में कुछ मिलाया जा रहा था’.
यह भी पढ़े: Raju Srivastava: सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने परिवार के इन लोगों को छोड़ा अके
तनुश्री ने बताया था की उन्हें परेशान किया जा रहा है
तनुश्री ने बताया था कि बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट, और नापाक राष्ट्र-विरोधी लोग आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि जिन #metoo अपराधियों और एनजीओ का मैंने खुलासा किया है, वे इस सबके पीछे हैं क्योंकि मुझे इस तरह क्यों निशाना बनाया और परेशान किया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ लोग चाहते हैं कि वो आत्महत्या कर ले.
बता दें, तनुश्री 2020 में भारत वापस आई थी और फिर से इंडस्टरी में काम करना चाहती थी लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. उन्होंने बताया था कि वह अपना करियर फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं. उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स और वेब शोज मिले लेकिन अचानक डायरेक्टर इन्कॉग्निटो मोड में चले जाते हैं या स्पॉन्सर्स पीछे हट जाते हैं. इसलिए काम नहीं मिल पाता.
इन लोगों पर लगाया था आरोप
बता दें कि साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता ने आवाज उठाई थी. उन्होंने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़े: Raju Srivastava Love Story: शिखा के लिए किया था राजू श्रीवास्तव ने 12 साल इंतजार, जानिए दोनों की लव स्टोरी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: