#MeToo: CINTAA पर भड़की तनुश्री दत्ता बोली- क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

CINTAA ने इन यौन शोषण के मामलों से निपटने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से तनुश्री दत्ता खिलाफ हैं...

  |     |     |     |   Updated 
#MeToo: CINTAA पर भड़की तनुश्री दत्ता बोली- क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। CINTAA ने इन यौन शोषण के मामलों से निपटने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से तनुश्री दत्ता खिलाफ है। नाना पाटेकर विवाद में सिंटा द्वारा अभी तक कोई भी कदम न उठाए जाने पर तनुश्री निराश है।

इस मामले में तनुश्री दत्ता ने कहा, ‘सिंटा ने 10 साल पहले मेरी सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत पर सही से एक्शन ना लेने पर पब्लिक में माफी मांगी थी। इस वजह से मुझे सिंटा की तरफ से कहा गया था कि वे नाना पाटेकर, गणेश आचार्य समेत प्रोड्यूसर सामी सिद्दीक और डायरेक्शन राकेश सांरग के खिलाफ कड़े एक्शन लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’

‘मैंने सिंटा से कहा था कि वो मुझे कोई कानूनी मदद दे सकते हैं? क्योंकि नाना की तरफ से लगातार मानहानि का नोटिस देकर धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में सिंटा का कहना है कि ऐसे मामलों में कानूनी मदद देना उनकी पॉलिसी नहीं हैं। सिंटा महज मीडिया को दिखाने के लिए #MeToo के समर्थन की बात कर रही है।’

बताते चलें कि नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने तनुश्री दत्ता केस (Tanushree Dutta case) पर Cine & TV Artist Association (CINTAA) द्वारा मिले नोटिस का जवाब दिया था। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के यौन शोषण आरोप को खारिज कर दिया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। CINTAA के नोटिस के जवाब पर नाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत की। नोटिस के जवाब के लिए नाना पाटेकर को 10 दिन का समय दिया गया था। इन्होंने समय के भीतर ही जवाब पेश किया है। इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने नाना पाटेकर को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर थोड़े असभ्य जरूर हैं लेकिन वे ऐसा काम नहीं कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, नाना पाटेकर ने CINTAA के नोटिस पर गुरुवार को जवाब दिया है। नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के केस के बाद नोटिस भेजा गया था। इसके बाद उनसे जवाब मांगा गया था। हालांकि नाना पाटेकर ने अपनी सफाई में बात रखी है। अब देखना है कि Cine & TV Artist Association की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं। वैसे इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई भी काफी तेज चल रही है। 2008 में घटी घटना को लेकर तनुश्री दत्ता ने फ्रेश केस दर्ज कराया। इसके बाद से कार्रवाई तेजी से की गई। हालांकि अभी नाना की मुश्किल खत्म नहीं हुई है।

View this post on Instagram

Will miss USA…be back soooon!!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने तनुश्री दत्ता केस (Tanushree Dutta case) पर Cine & TV Artist Association (CINTAA) द्वारा मिले नोटिस का जवाब दिया है। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के यौन शोषण आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। CINTAA के नोटिस के जवाब पर नाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत की। नोटिस के जवाब के लिए नाना पाटेकर को 10 दिन का समय दिया गया था। इन्होंने समय के भीतर ही जवाब पेश किया है। इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने नाना पाटेकर को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर थोड़े असभ्य जरूर हैं लेकिन वे ऐसा काम नहीं कर सकते हैं।

View this post on Instagram

Welcoming baraat…ladki wale!!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

जानकारी के मुताबिक, नाना पाटेकर ने CINTAA के नोटिस पर गुरुवार को जवाब दिया है। नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के केस के बाद नोटिस भेजा गया था। इसके बाद उनसे जवाब मांगा गया था। हालांकि नाना पाटेकर ने अपनी सफाई में बात रखी है। अब देखना है कि Cine & TV Artist Association की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं। वैसे इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई भी काफी तेज चल रही है। 2008 में घटी घटना को लेकर तनुश्री दत्ता ने फ्रेश केस दर्ज कराया। इसके बाद से कार्रवाई तेजी से की गई। हालांकि अभी नाना की मुश्किल खत्म नहीं हुई है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply