बॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) विदेश लौटने की तैयारी में है। हालही में मिड को दिए गए एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने विदेश वापस जाने की बात कही। तनुश्री दत्ता ने कहा- मेरा भविष्य वहीं हैं, लेकिन मैं अगले साल जल्द ही वापसी करुंगी। मैं जब मुबंई आईं थी मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां पांच महीने रूकूंगी।
इसके साथ ही तनुश्री दत्ता ने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंसाफ जरूर मिलेगा। तनुश्री ने कहा- ‘मैं बिना किसी मदद के इस परेशानी के साथ 10 साल तक रही हूं। मेरे पास इसका कोई हल नहीं था। कानूनी प्रक्रिया मेरे आस-पास होने पर निर्भर नहीं है। अगर मुझे यहीं रहकर ही इस मामले को हमेशा आगे धकेलना है तो फिर कानून और उसे लागू करने वालों का क्या मतलब है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या मुद्दे गर्म हैं और कौन से ठंडे मैं इसे ऐसे नहीं देखती। ऐसी चीजें क्रांति हैं। भविष्य में इसका असर जरूर दिखेगा। इसने एक ऐसा माहौल बनाया है जहां शोषण करने वालों को पता रहेगा कि अब वे बच नहीं सकते। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं मीटू से जुड़ी खबरें हर दिन फ्रंट पेज की खबर नहीं बन सकतीं। लेकिन यह वाकई आश्चर्यजनक था कि महिलाओं ने यौन शोषण करने वालों का खुलकर नाम लिया।’
क्या है मामला?
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के सामने सब हुआ लेकिन वह इसके खिलाफ कुछ नहीं बोले। इस वाक्ये के बाद उनकी गाड़ी पर हमला भी हुआ था। फिलहाल मुंबई पुलिस तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर उत्पीड़न मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने इस केस में एक्ट्रेस डेजी शाह से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। दरअसल जिस गाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ उस गाने को डेजी शाह गणेश आचार्य के साथ मिलकर कोरियोग्राफ कर रही थीं।
तनुश्री का ये देखिए वीडियो…
देखिए तनुश्री दत्ता की ये तस्वीरें…
View Comments (1)
36