अजय देवगन और भूषण कुमार ने अपने पिता को बताया अपना गुरु, उनके संग शेयर की अपनी ये दुर्लभ तस्वीरें

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने टीचर्स डे (Teachers Day 2019) पर अपने पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) को याद करते हुए उनके साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने पिता के लिए खास मैसेज लिखा है।

अजय देवगन और भूषण कुमार (फोटो: ट्विटर)

आज 5 सितंबर को पूरा देश टीचर्स डे (Teachers Day 2019) मना रहा है। इस मौके पर चाहे भोजपुरी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड (Bollywood Star On Teachers Day) हर कोई अपने-अपने गुरु को याद करके उनका शुक्रिया अदा कर रहा है। इसमें बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) और फिल्ममेकर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी शामिल हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके टीचर्स डे की बधाई दी और अपनी लाइफ के गुरु जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है उन्हें याद किया।

अजय देवगन (Ajay Devgn On Teachers Day) के गुरु और कोई नहीं, बल्कि उनके पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) हैं। एक्टर ने पिता के साथ बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें अजय देवगन थोड़े गंभीर मुद्रा में दिख रहे हैं वहीं, वीरू देवगन मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अजय देवगन ने लिखा, ‘मेरे पिता, मेरे गुरु। उन्होंने जिंदगी के कई बहुमूल्य सीख बताए हैं।’ आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही वीरू देवगन का निधन हो चुका है। अजय अपने पिता के काफी करीब थे।

देखिए अजय देवगन का ये पोस्ट…

सिर्फ अजय देवगन नहीं, फिल्ममेकर भूषण कुमार ने भी अपने पिता गुलशन कुमार के साथ तस्वीर शेयर की है। भूषण कुमार ने अपने पिता को सबसे बड़ी प्रेरणा और अपना गुरु बताते हुए जिंदगी की सीख देने के लिए शुक्रिया अदा किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ये दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए इनकी ये खास तस्वीर…

गौरतलब हो कि 5 सितंबर 1888 को भारत के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म हुआ था जोकि एक बेहतरीन शिक्षक और विद्धान भी थे।उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया। उनके जन्मदिन के मौके पर हर साल इस दिन टीचर्स डे मनाया जाता है। बात करें अजय देवगन की, तो ये एक्टर जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India) और तानाजी में सैफ अली खान संग नजर आएंगे।

जानिए अजय देवगन को किस चीज से सबसे ज्यादा लगता है डर…

वीडियो में देखिए अजय देवगन ने उम्र को लेकर क्या फनी जवाब दिया…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।