हर साल 5 सितंबर को :टीचर्स डे” (Teachers Day) मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने फेवरेट टीचर को याद करता है और उन्हे इस दिन की बधाई देता हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी शिक्षक (Teachers Day) और छात्र के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिलाता हैं. सिनेमा में भी एक्टर ने ऐसे कई टीचर्स की भूमिका निभाई है जिन्होंने अपने स्टूडेंट्स को बहुत अच्छी बातें सिखाई हैं। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे भी है जहा स्टूडेंटस अपने टिचर पर दिल हार बैठे हैं. लेकिन ये तो लाजमी है जब आपको पढ़ाने वाली टीजर (Teachers Day) इतनी हॉट हो तो उन पर दिल आना कोई बड़ी बात नहीं हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते है उन बॉलीवुड कि टीचर्स (Teachers Day) के बारे में जिन्हे देख स्टूडेंटस हार बैठे अपना दिल पढ़ें: Happy Birthday Shakti Kapoor: शक्ति कपूर की ये 6 फिल्में याद दिला देगी कॉमेडी का असली मतलब
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
फिल्म ‘मैं हूं ना’ सुष्मिता सेन ने एक कॉलेज टीटर का किरदार निभाया था, जो कॉलेज में हॉट साड़ीज पहन कर आती थी. इस फिल्म मे स्टूडेंट के किरदार में शाहरुख खान उन पर फिदा हो गए थे. वही ऐसी टीचर अगर किसी कॉलेज में होती हैं तो वहां के स्टूडेंट्स का वही हाल होता
ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म ‘शब्द’ में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने टीचर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक शादीशुदा टीचर के रुप में नजर आयीं थी. इसके बाद भी हर स्टूडेंट उनकी खूबसूरती पर फिदा था. इस फिल्म मे ऐश्वर्या राय ब्यूटी विद द ब्रेन का अच्छा खासा उदाहरण थी. इस फिल्म के बाद लोग उन्हे बॉलीवुड की सबसे हॉट टीचर्स में से एक मानते हैं.
चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh)
फिल्म ‘देसी बॉइज’ में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक चित्रांगदा सिंह का किरदार निभाया था। अब आप इससे खुद ही अंदाजा लगा सकते है की वह इस किरदार में कितनी सेक्सी लग रही होंगी. फिल्म में चित्रांगदा को देख अक्षय कुमार तक का ईमान डोल गया था। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह का अक्षय कुमार को पढाना का अंदाज बेहद यूनिक और सेक्सी था
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
फिल्म ‘कुर्बान’ में करीना कपूर टीचरका किरदार निभाती नजर आई थी. इस फिल्म में उनके लुक की जितनी तारिफ की जाए उनती कम हैं. ऐसी खूबसूरत टिचर देख तो कोई भी अपनी कलास मिस ना करें
सिमि गरेवाल (Simi Garewal)
फिल्म मेरा नाम जोकर की हॉट टिचर सिमि गरेवाल ने मैडम मेरी का किरदार निभआया था. जिसे देख राजू दिवाना हो गाया था, राजू के साथ साथ इस टीचर का जादू पूरे बॉलीवुड पर छा गाया था. इसलिए (Teachers Day) के दिन मैडम मेरीको जरूर याद किया जाता हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: