Teri Meri Kahani Teaser: रानू मंडल-हिमेश रेशमिया के गाने का टीजर लॉन्च, इस दिन रिलीज होगा गाना

Teri Meri Kahani Teaser: रानू मंडल (Ranu Mandal) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के गाने 'तेरी मेरी कहानी' का पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा है। मंगलवार को इसका टीजर लॉन्च हो गया है।

रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए तीन गाने गाए हैं। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल (Ranu Mandal) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक छोटे से वीडियो ने रानू की किस्मत बदल दी। यह होनी ही थी कि रानू को ‘सुपरस्टार सिंगर’ से बुलावा आया और शो के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer Movie) के लिए उन्हें गाना ऑफर कर दिया। मंगलवार को उनके पहले गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani Teaser) का टीजर लॉन्च कर दिया गया है।

गाने के टीजर में रानू मंडल नजर आ रही हैं। हिमेश रेशमिया टीजर में रानू जैसे करोड़ों लोगों को मैसेज देते हुए कह रहे हैं, ‘उम्मीद पे दुनिया कायम है, सपने सभी संजोते हैं। सपने देखना मत छोड़ो, सपने सच होते हैं।’ ‘टिप्स’ के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से इसे अपलोड किया गया है। अभी तक साढ़े तीन लाख लोग इस टीजर को देख चुके हैं। ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग बुधवार को रिलीज हो रहा है।

देखिए ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग का टीजर…

बताते चलें कि रानू मंडल हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए तीन गाने रिकॉर्ड करवा चुकी हैं। उनके दूसरे गाने का टाइटल ‘आदत’ और तीसरे गाने का टाइटल ‘आशिकी में तेरी’ है। तीसरा गाना साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 36 चाइना टाउन के गाने का रिक्रिएट वर्जन है। ओरिजिनल गाने को हिमेश और सुनिधि चौहान ने गाया था। मल्टीटैलेंटेड हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर की बात करें, तो फिल्म में सोनिया मान लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म में उनके अलावा मनमीत सिंह, दीप मनदीप, अश्विन धर, सेजल शहंद और त्रुप्ति खामकर अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को बॉलीवुड में मिला ब्रेक, हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में मिला गाने का ऑफर

यहां देखिए, हिमेश रेशमिया ने रीमेक सॉन्ग और अपनी आने वाली फिल्म के लिए क्या कहा…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।