ठाकरे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ से पीछे रह गई है, लेकिन ऑडियंस पर फिल्म और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का काफी प्रभाव पड़ा है। फिल्म ने जहां पहले दिन 6 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं 26 जनवरी यानि छुट्टी के दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने दो दिन में कुल 16 करोड़ रुपए की कमाई की है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म हाउफुल रही। बालासाहेब जैसे नायक के बारे में जानने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी गई। नवाजुद्दिन सिद्दीकी ने बालासाहेब का रोल निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी बताया कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 6 करोड़ और दूसरे दिन की कमाई 10 करोड़ रही। दो दिन में फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की।
‘ठाकरे’ 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। फिल्म को देश में 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। ठाकरे को मराठी के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया है। फिल्म को रिलीज करने से पहले इसकी ग्रैंड स्क्रीनिंग की गई। इसे देखने के लिए संजय राउत सहित शिवसेना के कई बड़े नेता आए। कहा जा रहा है कि स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर अभिजीत पनसे फिल्म देखे बिना ही चले गए।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
फिल्म में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जीवन पर आधारित है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब ठाकरे का रोल निभाया है। फिल्म को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने प्रोड्यूस किया है। संजय राउत ने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसके डायरेक्टर अभिजीत पनसे ने किया हैं।
ठाकरे की कमाई पर जो असर हुआ है इसका कारण ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ को माना जा रहा है। दरअसल, शिवसेना के कार्यकर्ता चाहते थे कि बालासाहेब की लाइफ पर आधारित ये इस फिल्म को अकेले ही सिनेमाघरों में रिलीज करवाना चाहते थे। जिसके चलते इमरान हाशमी की ‘वाय चीट इंडिया’ को एक हफ्ते पहले यानि 18 जनवरी को रिलीज किया गया लेकिन कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज करने की ठानी।
यहां देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीरें…
यहां देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो…