बालासाहेब ठाकरे को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी अपनी राय, कहा- उनका अक्खड़पन था एकदम जायज

अपने करियर की शुरुआत में एक साधारण आदमी और रंग की वजह से नवाजुद्दीन को कई फिल्म निर्मातओं ने फिल्में देने से इनकार कर दिया था लेकिन अब न केवल दर्शक बल्कि फिल्म जगत के लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

  |     |     |     |   Published 
बालासाहेब ठाकरे को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी अपनी राय, कहा- उनका अक्खड़पन था एकदम जायज
बालासाहेब ठाकरे पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इस वक्त बड़े पर्दे पर बाल साहेब की बायोपिक ‘ठाकरे’ रिलीज हो गई है। बाल साहेब ठाकरे को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक अलग राय रखते हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि जब महाराष्ट्र बुरे दौर से गुजर रहा था तो उस समय दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो का गुस्सा और अक्खड़पन जायज था।

ठाकरे के किरदार के बार में अपनी समझ और सोच को जाहिर करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मुझे लगता है उस वक्त के दौरान जिन हालात से समाज गुजर रहा था उसे देखते हुए उनका गुस्सा और अक्खड़पन जायज था। महाराष्ट्र में एक वक्त ऐसा था, जब सभी मिलें बंद हो गई थीं और युवाओं को अचानक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था।’

नवाजुद्दीन ने कहा, ‘सैकड़ों की तादाद में मिल मजदूर बेरोजगार हो गए थे। वे कोई और काम भी नहीं जानते थे..उन्होंने कई वर्षो तक लगन के साथ काम किया था और अचानक एक रात में सभी मिलें बंद हो गईं और गरीब, मजदूर वर्ग मराठी लोग सड़कों पर आ गए। वे बेगुनाह थे, जिन्हें जूझना पड़ा..नौकरियां पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी थी और ऐसा नहीं हुआ था। यह वहीं वक्त था, जब दूसरे समुदाय समृद्ध होने लगे थे..इसलिए ठाकरे ने इन ‘मराठी मानुष’ को गरिमापूर्ण जीवन जीने की एक दिशा देने के लिए पहल की शुरुआत की। इस वजह से उन्हें लोगों का समर्थन और सम्मान हासिल हुआ।’

अभिजीत पंसे द्वारा निर्देशित व संजय राउत द्वारा लिखित फिल्म ‘ठाकरे’ में अमृता राव और सुधीर मिश्रा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। 20 वर्षो की लंबी अवधि तक संघर्ष करने के बाद नवाजुद्दीन ने भारतीय फिल्म जगत में अपनी एक लकीर खींची है। उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देख इंडियन सर्कस’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘रईस’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

मसीहा बनने का कोई इरादा नहीं था…

अपने करियर की शुरुआत में एक साधारण आदमी और रंग की वजह से नवाजुद्दीन को कई फिल्म निर्मातओं ने फिल्में देने से इनकार कर दिया था लेकिन अब न केवल दर्शक बल्कि फिल्म जगत के लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। इससे कई संघर्ष कर रहे अभिनेताओं को फिल्मी चकाचौंध में जगह बनाने की उम्मीद जाग गई है। ठाकरे और खुद में एक सामान बिंदु पाते हैं क्योंकि आप दोनों ही उम्मीद की किरण दिखाई देते हैं चाहे बात मराठी लोगों की हो या संघर्ष कर रहे अभिनेताओं की। इस पर उन्होंने कहा,’ मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा और न ही विश्लेषण किया..मैंने केवल अपने काम पर ध्यान दिया। मसीहा बनने का कोई इरादा नहीं था हमें तो..मैं तो बस अभिनय करना चाहता था। चाहे वे मेरे थिएटर के दिन हो या सड़क नाट या एक किरदार को पाने के लिए विभिन्न जगहों पर ऑडिशन देना, मैं बस अभिनय करना चाहता था।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मैं उस वक्त का कोई बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता भी नहीं था लेकिन मेरे अंदर प्रस्तुति का जुनून था। और वह जुनून पागलपन बन गया, और इस हद तक बढ़ गया कि मैंने अभिनेता बनने का अपना सपना छोड़ने और कुछ दूसरा करने के बारे में सोचा तक नहीं..मैं केवल अभिनय करना चाहता था। अगर आपमें इतना पागलपन है कि आप जानते हैं कि आप केवल एक मौके से दूर हैं मेरी तरह तो आप अपना सफना हासिल कर सकते हैं..मेरी ओर देखिए. मैंने किया है।’ नवाजुद्दीन की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ इस साल प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

यहां देखिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीरें

इस अंदाज में भी दर्शकों को नजर आएंगे नवाज

यहां देखिए नवाजुद्दीन  सिद्दीकी का वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply