एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher)की आने वाली राजनीतिक फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (The Accidental Prime Minister) पर मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में प्रतिबंध लगाने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) का कपट प्रचार करार दिया। अनुपम खेर ने फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को निभाया है। कांग्रेस ने कहा कि इससे प्रमुख मसलों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठना नहीं रुकेगा।
प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘ फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने की खबर गलत और भ्रामक है।” जीवनी पर आधारित यह राजनीतिक नाट्य-रचना 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा को फिल्म को लेकर गांधी परिवार पर हमला करने का मौका मिला गया है। वहीं, कांग्रेस ने फिल्म को प्रमोट करने के पीछे भाजपा की मंशा पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को लेकर आपत्ति जाहिर की है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रतिबंध की रिपोर्ट को खारिज किया। उन्होंने कहा, “यह गलत है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।” प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस सरकार और पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा फिल्म को लेकर की गई आपत्ति के बाद आया है।कांग्रेस नेताओं ने फिल्म में गांधी परिवार, खासतौर से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक फिल्म रिलीज होने से पहले पार्टी को दिखाई नहीं जाती है तब तक इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने भी इसी तरह की आपत्ति जाहिर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर को पत्र लिखकर रिलीज होने से पहले फिल्म दिखाए जाने की मांग की है।
सुरजेवाला ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि फिल्म कपट प्रचार है। उन्होंने कहा, “भाजपा के इस प्रकार के कपट प्रचार से ग्रामीण क्षेत्र की परेशानी, व्याप्त बेरोजगारी, नोटबंदी की विपदा, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, विफल मोदीनोमिक्स और चारों तरफ व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठना नहीं रुकेगा।”
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के विरोध पर राठौर ने कांग्रेस से पूछा सवाल
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होने के एक दिन बाद शुक्रवार को फिल्म को प्रमोट करने के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बचाव किया। कांग्रेस ने भाजपा पर फिल्म को प्रमोट करने का आरोप लगाया है। राठौर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि स्वतंत्रता की दोहाई देने वाली पार्टी अब क्यों स्वतंत्रता पर सवाल उठा रही है।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, “क्या हम फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं नहीं दे सकते?” उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, “कांग्रेस स्वतंत्रता की बात करती रही है, लेकिन वह अब स्वतंत्रता पर सवाल क्यों उठा रही है? ” उधर, पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब मीडिया ने फिल्म के ट्रेलर पर उनकी प्रतिकिया जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है। भाजपा द्वारा गुरुवार की शाम अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म के ट्रेलर को प्रमोट किए जाने के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद पैदा हुआ। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। अर्थशास्त्री मनमोहन वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री थे।
यहां देखिए फिल्म से जुड़ा हुआ ट्रेलर…
देखिए ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म से जुड़े कुछ पोस्ट…
Wishing the cast & crew of #TheAccidentalPrimeMinister good luck on the release of trailer today. Thank you @GutteVijay #SunilBohra #JayantiBhaiGada @mehtahansal @ashokepandit for your love. We have all worked very hard. Hope it reaches out to the world.🙏🙏@TAPMofficial pic.twitter.com/2luX9rHDmA
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे धमाल कर रहा है इस फिल्म का ट्रेलर…
Ruling the country and YouTube, #TheAccidentalPrimeMinister is trending no.1, coming to cinemas on January 11.
Watch the trailer now: https://t.co/aOtTlO0768 pic.twitter.com/DGwag1RrR5— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) December 29, 2018