रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ आज यानि 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आया है. फैंस इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म देखने के लिए बेताब हैं लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों में फस चुकीं है. अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स पर गाना चुराने का आरोप लगाया जा रहा हैं.
लगा गाना चुराने का आरोप
दरअसल, हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बेहद खूबसूरत गाना ‘केसरिया’ रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा हैं. इस गाने को पाकिस्तान के एक एक्टर ने गाना ‘लारी छूटे’ की कॉपी कहा है .
पाकिस्तान एक्टर फिरोज खान ने सुनाई बॉलीवुड को खूब खरी-खोटी
जिस के बाद पाकिस्तान के एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) ने बॉलीवुड को खूब खरी-खोटी सुनाई है. फिरोज खान ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स और बॉलीवुड को फटकार लगाते हुए कहा- ‘ये काफी बेहूदा है कि बॉलीवुड ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन कर रखा है, लेकिन बिना क्रेडिट दिए उनके संगीत को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं. आप लोग अपना कुछ बनाओ.
इससे पहले भी फंसी विवादों में
बता दें, इससे पहले भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ मुशकिलों में आ चुकी है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद कुछ लोग उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के कारण इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे थे. दरअसल, इस फिल्म के एक सिन में रणबीर कपूर को कूदते हुए मंदिर की घंटी बजाते हुए देखा था. इस दौरान उनके पैरो में जूते थे. यह सारा विवाद इस सिन को लेकर था.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: