हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग (The Lion King Movie) दुनियाभर में कमाई के शानदार रिकॉर्ड बना रही है। भारत की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 54.75 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में) किया है। पहले वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली नॉन-एवेंजर्स फिल्म बन गई है।
19 जुलाई को रिलीज हुई द लॉयन किंग फिल्म ने पहले दिन 11.06 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 19.15 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते रविवार फिल्म ने 24.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। द जंगल बुक फिल्म ने पहले वीकेंड पर 40.19 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का निर्देशन भी जॉन फेव्रयू ने ही किया था।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताए ‘द लॉयन किंग’ और एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों से जुड़े आंकड़े…
#TheLionKing sets the BO on 🔥🔥🔥… Proves all forecasts/predictions wrong, as biz crosses ₹ 50 cr in 3 days… Trends much, much better than #TheJungleBook [₹ 40.19 cr]… Fri 11.06 cr, Sat 19.15 cr, Sun 24.54 cr. Total: ₹ 54.75 cr. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
#Hollywood films in #India… Top 3 *opening weekend* biz…
1. #AvengersEndgame ₹ 158.65 cr [2019]
2. #AvengersInfinityWar ₹ 94.30 cr [2018]
3. #TheLionKing ₹ 54.75 cr [2019]
⭐️ #TheLionKing is the only *non-Avenger* film in this list.
Note: Fri-Sat biz. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
पहले वीकेंड पर शानदार कमाई के आंकड़ों की बात करें तो इस कैटेगरी में पहले नंबर पर इसी साल रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम है। इस फिल्म ने शुरूआती तीन दिनों में 158.65 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। पिछले साल रिलीज हुई ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ ने 94.30 करोड़ रुपये कमाए थे। द लॉयन किंग फिल्म ने पहले वीकेंड पर 54.75 करोड़ रुपये की कमाई कर कई फिल्म समीक्षकों को हैरान कर दिया है।
गौरतलब है कि यह साल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की दमदार फिल्मों के लिए भी जाना जाएगा। इस साल भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’, ‘कैप्टन मार्वेल’, ‘अलादीन’ और अब ‘द लॉयन किंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। द लॉयन किंग फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान, आर्यन खान, आशीष विद्यार्थी, असरानी, श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने अपनी आवाज से खास बनाया है।
द लॉयन किंग फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म इस हफ्ते तक बेहद आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म ने ऋतिक रोशन की सुपर 30 की कमाई की रफ्तार भी जरूर धीमी की है। ऋतिक की फिल्म को 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए 10 दिनों का समय लगा है।
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान द लॉयन किंग फिल्म में देंगे अपनी आवाज
देखिए द लॉयन किंग फिल्म के हिंदी टीजर में शाहरुख खान की पहली झलक…