The Lion King Movie: फिल्म के हिंदी वर्जन में आशीष विद्यार्थी-श्रेयस तलपड़े सहित ये सितारे भी देंगे आवाज

'द लॉयन किंग' फिल्म (The Lion King Movie) के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ आवाज दे रहे हैं। अब फिल्म में आप आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े सहित इन सितारों की भी आवाज सुन सकेंगे।

  |     |     |     |   Updated 
The Lion King Movie: फिल्म के हिंदी वर्जन में आशीष विद्यार्थी-श्रेयस तलपड़े सहित ये सितारे भी देंगे आवाज
'द लॉयन किंग' फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

‘द लॉयन किंग’ फिल्म (The Lion King Movie) की रिलीज का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत में भी इस फिल्म के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। जैसा कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म के किरदार मुफासा और सिंबा को अपनी आवाज देंगे। अब अन्य किरदारों की आवाज के लिए भी कलाकार फाइनल कर लिए गए हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

‘द लॉयन किंग’ फिल्म में अब आप आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, असरानी और संजय मिश्रा की भी आवाज सुन सकेंगे। फिल्म में आशीष विद्यार्थी स्कार, श्रेयस तलपड़े टिमॉन, असरानी जाजू और संजय मिश्रा पुंबा के किरदार को अपनी आवाज देंगे। फिल्म में मुफासा के किरदार के लिए शाहरुख खान से पहले कबीर बेदी को चुना गया था। फिल्म के हिंदी टीजर में भी कबीर बेदी की आवाज सुनने को मिली थी।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने किया यह ट्वीट…

द लॉयन किंग फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जॉन फेव्रयू ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। जॉन हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘द जंगलबुक’, ‘आयरन मैन’ और ‘आयरन मैन 2’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का दमदार वीएफएक्स ही इसकी खासियत है। बताते चलें कि इसी नाम से साल 1994 में एक एनिमेटेड फिल्म आ चुकी है।

डिजनी ने रिलीज किए ‘द लॉयन किंग’ के किरदारों के पोस्टर्स, इन हॉलीवुड सितारों ने दी है अपनी आवाज

देखिए ‘द लॉयन किंग’ फिल्म का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply