रीमेक ट्रेंड की कड़ी में जुड़ता ‘थैंक गॉड’ फिल्म का नया गाना ‘मानिके’

एक वक्त था जब बॉलीवुड में गाने बनते थे, आज कल ऐसा अक्सर नही होता, किसी पुराने गाने गाने को उठाकर, नई पैकेजिंग लगा दी जाती है, और हैरत की बात तो ये है की पैकेजिंग लगाने के बाद गाने में कोई इज़ाफा तो कत्तई नहीं होता. ऐसा सिर्फ हम नही कई दिग्गज कह रहे हैं. ए आर रहमान अपने गाने के रीमेक को लेकर  कहते हैं " उन्होंने मेरे गाने ' ईश्वर अल्लाह' की जान निकाल ली"

  |     |     |     |   Published 
रीमेक ट्रेंड की कड़ी में जुड़ता ‘थैंक गॉड’ फिल्म का नया गाना ‘मानिके’

थैंक गॉड (Thank God) का नया गाना ‘ मानिके ‘ रिलीज़ हो गया है, और ये गाना ओरिजिनल नही है, श्री लंका की सिंगर ‘ योहानी’ के पॉपुलर गाने का रीमेक है. ये  बात किसी के लिए  ताज्जुब नही है, अब ये एक ट्रेंड है, और बॉलीवुड को  ट्रेंड नाम की चीज़ बहुत पसंद है. ट्रेंड के नाम पर कुछ भी चलने लगता है जैसे ये रीमेक का ट्रेंड.

ए आर रहमान अपने गाने के रीमेक को लेकर कहते हैं

एक वक्त था जब बॉलीवुड में गाने बनते थे, आज कल ऐसा अक्सर नही होता, किसी पुराने गाने गाने को उठाकर, नई पैकेजिंग लगा दी जाती है, और हैरत की बात तो ये है की पैकेजिंग लगाने के बाद गाने में कोई इज़ाफा तो कत्तई नहीं होता. ऐसा सिर्फ हम नही कई दिग्गज कह रहे हैं. ए आर रहमान अपने गाने के रीमेक को लेकर  कहते हैं ” उन्होंने मेरे गाने ‘ ईश्वर अल्लाह’ की जान निकाल ली”. इसी तरह जावेद अख्तर आजकल के गानों की कमियां अकसर बताते रहते हैं.यह भी पढ़े: Manike Song OUT: सिद्धार्थ मल्होत्रा पर चला नोरा फतेही का जादू, श्रीलंका की योहानी ने दिया ‘मानिके मगे हिते’ को इंडियन तड़का

रीमेक गानों का ट्रेंड

रीमिक्स और रीमेक गानों का ट्रेंड कहीं जाता भी नहीं दिख रहा, एक तरफ जहां इन गानों की जमकर आलोचना होती है, वहीं दूसरी तरफ ये गाने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज बटोर लेते हैं. जैसा कि गाने ‘मसकली’ के रीमेक पर हुआ, एक तरफ ओरिजिनल गाने के कंपोजर ए. आर.रहमान खुद ट्वीट कर आलोचना कर रहे थे, वही दूसरी तरफ गाने पर 50 मिलियन व्यूज हैं. अपने पुराने वर्जन से आलोचनात्मक तुलना के बावजूद भी ‘टिप टिप बरसा पानी ‘ पर 286 मिलियन व्यूज है, इसी तरह निकम्मा के नए वर्जन पर 30 मिलियन व्यूज हैं.ऐसे में किसी एक निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है की ये सही है या गलत, हां मगर ये ज़रूर सच है की ये पुराने गानों की तुलना में नए वर्जन यादगार नही साबित होते, इनके व्यूज जितने जल्दी बढ़ते हैं उससे भी जल्दी ईनो क्रेज खत्म होता है और इन्हें भुला दिया जाता है.यह भी पढ़े: Ameesha Patel Hot Video: अमीषा पटेल ने अपने सेक्सी अवतार से सोशल मीडिया पर लगाई आग! वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

 

गाने का रीमेक निकाला जाता है

ये कहना गलत नही होगा गानों में नयापन, काम होता जा रहा है, हर हफ्ते किसी न किसी गाने का रीमेक निकाला जाता है, कोई नही कह सकता की इस प्रक्रिया का क्या भविष्य होगा, हां मगर गानों में घटती भावनात्मक गहराई, लिरिक्स के खोते नयेपन को लेकर इतना कहना चाहेंगे:

“वो सुबह कभी तो आयेगी,

इन काली सदियों के सर से,

जब रात का आँचल ढ़लकेगा,

जब दुख के बादल पिघलेंगे,

जब सुख का सागर छलकेगा,

जब अंबर झूम के नाचेगा,

जब धरती नग़में जायेगी,

वो सुबह कभी तो आयेगी.”

यह भी पढ़े: ब्रह्मास्त्र हिट होते ही बदले आलिया भट्ट के तेवर, कहा- ‘फिल्म अच्छी नहीं होती तो बॉक्स ऑफिस पर आग नहीं लगती’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply