भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत का रहस्य आज भी बरकरार है। उनकी मौत से जुड़े तथ्य दिखाने के लिए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म बनाई है। बीते सोमवार फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर को अभी तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म की कहानी शास्त्री जी की मौत और हत्या के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के ट्रेलर में पूर्व पीएम की मौत की जांच के लिए बनाई गई इंक्वायरी कमेटी अलग-अलग पहलुओं पर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई दिखाई गई है।
‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म में लाल बहादुर शास्त्री और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बीच कनेक्शन भी दिखाया गया है। शास्त्री जी की तरह नेताजी की मौत का रहस्य आज भी बरकरार है। फिल्म के बारे में बताते हुए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीटीआई से कहा, ’10 जनवरी, 1966 को लाल बहादुर शास्त्री ने ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर होने वाले करार पर दस्तखत किए। इसके करीब 12 घंटे बाद (11 जनवरी, 1966) उनकी मौत हो गई। आज भी उनकी मौत का रहस्य बरकरार है। क्या उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई या फिर उन्हें जहर दिया गया था। उनकी मौत देश और उनके परिवार के लिए आज भी रहस्य है।’
देखें ‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म का ट्रेलर…
द ताशकंद फाइल्स फिल्म में श्वेता प्रसाद बसु ने रागिनी फुले का किरदार निभाया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने श्याम सुंदर त्रिपाठी, नसीरुद्दीन शाह ने पीकेआर नटराजन, पल्लवी जोशी ने आइशा अली शाह और पंकज त्रिपाठी ने गंगाराम झा का किरदार निभाया है। इनके अलावा फिल्म में मंदिरा बेदी, विनय पाठक, प्रकाश बेलावाडी और अंकुर राठी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है। बताते चलें कि विवेक अग्निहोत्री इससे पहले ‘चॉकलेट’, ‘दे दनादन गोल’, ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक से जुड़ा यह वीडियो…