फिल्म द ताशकंद फाइल्स के दो नए पोस्टर हुए जारी, मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता बासु के किरदार का हुआ खुलासा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म के दो नए पोस्टर जारी हुए हैं। इनमें से एक पोस्टर पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस स्वेता बासु हैं।

  |     |     |     |   Updated 
फिल्म द ताशकंद फाइल्स के दो नए पोस्टर हुए जारी, मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता बासु के किरदार का हुआ खुलासा
द ताशकंद फाइल्स का नया पोस्टर। (फोटोः ट्विटर)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 19 मार्च को फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था। लेकिन आज फिल्म के दो और पोस्टर जारी हुए हैं। इनमें से एक पोस्टर पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस स्वेता बासु हैं। इन दोनों पोस्टर पर लाल रंग से लिखा हुआ है, ‘हू किल्ड शास्त्री’ यानि शास्त्री को किसने मारा?

जी स्टूडियो और फिल्म क्रिटीक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का पोस्टर किया है जिनमें से मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता बासु के किरदार के बारे में खुलासा किया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती विपक्ष के लीडर श्याम सुंदर त्रिपाठी का किरदार निभाएंगे। वहीं श्वेता बासु रागिनी फुले का किरदारए निभाएंगी जो तत्कालिक दौर की एक पत्रकार थीं।

यहां देखिए जी स्टूडियो का ट्वीट

द ताशकंद फाइल्स‘ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। जी स्टूडियो द्वारा जारी किए फिल्म के पहले पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का डाक टिकट दिखाया गया था। इस पोस्टर में एक टाइटल भी लिखा था कि पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की रहस्यमयी मौत। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकुर राठी और प्रकाश बेलावडी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है और आज इसका पोस्टर जारी हुआ है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई 15 मिनट की स्क्रीनिंग
‘द ताशकंद फाइल्स’ क्राउड सोर्स्ड फिल्म है और इसमें पांच बार राष्ट्रीय अवार्ड विजेता एक्टर हैं, जिन्होंने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रणय चोकशी, हरेश पटेल और पल्लवी जोशी हैं जबिक शरद पटेल और अनुय रितेश कुडेचा को प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म पिछले साल से ही चर्चा में है। मई 2018 में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में थ्रिलर इन्वेस्टिगेशन ‘द ताशकंद फाइल्स’ की 15 मिनट की स्क्रीनिंग भी की थी। इसके फर्स्ट लुक को स्पेशल ट्रीट्स प्रोडक्शन के सीईओ को कोलिन बुरोव और सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को दिया भेंट स्वरूप दिया गया था।

11 जनवरी 1966 को हुई रहस्यमय मौत
आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थी। जब वह प्रधानमंत्री थे, तब देश को 1965 में पाकिस्तान युद्ध करना पड़ा। इस युद्ध के दौरान ही लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। लाल बहादुर के नेतृत्व के चलते पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। ताशकन्द में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में ही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

यहां देखिए जेनिफर विंगेट ने अपने सीरियल को लेकर किया खुलासा…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply