साल 1959 का केएम नानावटी केस देश के सबसे विवादित मामलों में गिना जाता है। इस केस को रुपहले पर्दे पर भी कई बार दिखाया जा चुका है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ (ALTBalaji) और ‘जी 5’ (ZEE5) ने इस केस को मशहूर दिवंगत वकील राम जेठमलानी की जुबानी दिखाने के लिए हाथ मिलाया है। इस वेब सीरीज को ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ (The Verdict-State Vs Nanavati) नाम दिया गया है। गुरुवार को सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ वेब सीरीज में नेवी अफसर केएम नानावटी का किरदार मानव कौल (Manav Kaul) ने निभाया है। उनकी पत्नी के किरदार में एली अवराम (Elli Avram) हैं। सीरीज के दूसरे ट्रेलर में राम जेठमलानी के किरदार को भी दिखाया गया है। इस सीरीज में सुमित व्यास, सौरभ शुक्ला, अंगद बेदी, पूजा गौर, विरफ पटेल, मकरंद देशपांडे और कुब्रा सैत अहम किरदारों में हैं। यह सीरीज 30 सितंबर से ऑनलाइन स्ट्रीम हो रही है।
देखिए ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ वेब सीरीज का दूसरा ट्रेलर…
‘ऑल्ट बालाजी’ की ओनर एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने इसे अपना सबसे महत्वाकांक्षी शो बताया है। गौरतलब है कि जिन मशहूर वकील राम जेठमलानी की जुबानी इस सीरीज को फिल्माया गया है, बीते 8 सितंबर को उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वकालत पूरी करने के बाद केएम नानावटी का केस जेठमलानी का पहला केस था।
इस वजह से राम जेठमलानी को कहा जाता था ‘स्मगलर्स का वकील’
इस केस में जीत की वजह से राम जेठमलानी को काफी नाम मिला। इसके बाद उन्होंने देश के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपियों की पैरवी की। 70 और 80 के दशक में उन्होंने कई स्मगलर्स के केस भी लड़े थे। इस वजह से उन्हें ‘स्मगलर्स का वकील’ कहकर बुलाया जाने लगा। जेठमलानी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह का केस भी लड़ा था। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी रहे थे। देश के सबसे महंगे वकीलों में गिने जाने वाले जेठमलानी ने कई मामलों में बिना फीस लिए भी पैरवी की थी।
एकता कपूर सरोगेसी की मदद से बनींं मां, देखिए वीडियो…