इंडियन टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ज़िन्दगी बदल गयी जब उनकी पत्नी ने उनकी लाइफ के सबसे बड़े सीक्रेट्स को सरेआम उजागर कर दिया| मंगलवार को उन्हें कुछ ऐसा मिला जिससे मोहमद शमी की ज़िन्दगी अब दोबारा वापस पहले जैसी शायद नहीं होगी| सुबह साढ़े पांच बजे मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या इसे कोई जानता है? यही नहीं इसके कुछ घंटे बाद ही 11 बजे हसीन ने एक और लड़की का नाम लिखते हुए बताया कि वो शमी की गर्लफ्रेंड है| देखते ही देखते एक के बाद एक हसीन ने 11 पोस्ट कर दिए। जिसकी वजह से मोह्हम्मद शमी के पर्सनल लाइफ की बड़ी बातें पूरी दुनियां के सामने आ गयी |
दरअसल हसीं के इस पोस्ट में शमी द्वारा कुछ लड़कियों के साथ अश्लील बातचीत का स्क्रीनशॉट शामिल था| जान से मारने की धमकी
दरअसल मोहम्मद शमी की पत्नी को पहले से ही अंदाज़ा था कि मोहम्मद शमी उनके साथ शादी में चीटिंग कर रहे हैं इन सदेहों के बीच उन्हें शमी ने कार की डैशबोर्ड में छुपा हुआ फोन मिला| यही नहीं बल्कि उन्हें कार में कंडोम भी मिले थे| हालाँकि उनका फोन लॉक था लेकिन कुछ पैटर्न्स ट्राई करने के बाद लॉक खुल गया| फोन में शमी ने अनजान लड़कियों से अश्लील बाते की हुई थी| हसीं जहाँ ने उनका चेहरा दुनियां के सामने लाने का फैसला किया और फोन के स्क्रीनशॉट ले लिए| वहीँ शमी को जब इसका पता चला कि उनका फोन गायब है तो वो बहुत ही भड़क गए|
आपको बता दें हसीं जहाँ ने दावा किया है कि आठ जनवरी को उनके साथ यूपी में उनके साथ घरेलू हिंसा हुई। इसके बाद वह कोलकाता आकर उन्होंने लोकल थाने में यह जानकारी दी। हालांकि तब हसीन बस चाहती थी कि उनकी इस परेशानी को देखा जाए ना की उनके परिवार को इसमें घसीटा जाए| यहाँ तक कि उस वक़्त मामला इतना बढ़ गया है कि उनका कहना है कि शायद शमी का परिवार मेरी हत्या भी कर देता। उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की थी।
यहाँ तक कि हसीन ने कहा कि शमी न सिर्फ कई लड़कियों से अश्लील चैट करते हैं बल्कि समय समय पर कई लड़कियों के साथ फिज़िकाली इन्वोल्व हो चुके हैं| वैसे हसीन जहाँ के सर से पानी तब गुजरा जब दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटते समय भी मोहम्मद शमी ने एक लड़की के साथ दुबई में रात गुजारी थी। शमी ने उन्हें धमकी दी है कि अबतक वो जैसे चुपचाप है वैसे ही रहे वरना अंजाम बुरा होगा| हालाँकि इस बार हसीं जहाँ ने बोलने का फैसला किया|
अपनी पत्नी के लगाए गए आरोपों के तुरंत बाद ही शमी ने ट्वीट करके अपनी सफाई दी| लेकिन हसीन अब अपने खुलासे को शिकायत बनाकर पुलिस में इस बात पर अपना बयान दर्ज करवाया| इस शिकायत में उन्होंने एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर, मारपीट, मानसिक अत्याचार, धमकी देने और धोखेबाजी का आरोप लगाया है। यही नहीं बल्कि अब इस शिकायत के बाद शमी के क्रिकेट करियर पर भी इसका प्रभाव होता हुआ नज़र आया| बीसीसीआइ ने बुधवार शाम को जारी अपने नए केंद्रीय अनुबंध से शमी का नाम कैंसल कर दिया। बीसीसीआइ के 26 अनुबंधित खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ना कहीं नहीं है| यही नहीं बल्कि उन्हें अभी किसी भी खेल के लिए होल्ड पर रक्खा है|
हसीं जहाँ के खुलासे पर मोहम्मद शमी ने भी अपनी सफाई दी| उनका कहना है कि जिस मोबाइल की चैट मेरी पत्नी दिखा रही हैं वह फोन ही मेरा नहीं है। मैंने अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश की लेकिन वो मेरा फ़ोन रिसीव नहीं कर रही| मेरे लिए मेरा परिवार और बेटी ही सबकुछ है|
खैर अब इन दोनों में कौन कितना सच कह रहा है इस बात की सच्चाई तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा|