फिल्मी दीवानों के लिए यह साल बेहद खास रहा है। इस साल अभी तक कई धमाकेदार बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। रुपहले पर्दे के दीवानों को इस हफ्ते भी भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। इस वीक (20 सितंबर) ‘द जोया फैक्टर’ (The Zoya Factor Movie), ‘प्रस्थानम’ (Prassthanam Movie), ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Paas Movie) और हॉलीवुड फिल्म ‘डाउनटन एबे’ (Downton Abbey) रिलीज हो रही है। अब जानते हैं इन सभी फिल्मों के बारे में…
द जोया फैक्टर फिल्म
द जोया फैक्टर फिल्म में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2008 में आई अनुजा चौहान की किताब ‘द जोया फैक्टर’ पर बनाई गई है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महिला इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म बन जाती है, जो टीम को वर्ल्ड कप जिताने में मदद करती है। फिल्म में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और अंगद बेदी (Angad Bedi) भी अहम किरदारों में हैं।
देखिए फिल्म का ट्रेलर…
प्रस्थानम फिल्म
संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), अली फजल (Ali Fazal), अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur), सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey) और चंकी पांडे (Chunkey Pandey) जैसे कलाकारों से सजी फिल्म प्रस्थानम इसी नाम से साल 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की रीमेक है। देवा कट्टा ने ही इन दोनों फिल्मों को डायरेक्ट किया है। मान्यता दत्त हिंदी रीमेक की प्रोड्यूसर हैं।
देखिए फिल्म का ट्रेलर…
पल पल दिल के पास फिल्म
बॉलीवुड एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) और एक्ट्रेस सहर बांबा (Sehher Bambba) इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। सनी देओल ने फिल्म का निर्देशन किया है और यह इस फील्ड में उनकी भी डेब्यू फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मनाली और लद्दाख में हुई है। हाल ही में फिल्म की कास्ट और मेकर्स प्रमोशन के लिए कई रियलिटी शो में नजर आए थे।
देखिए फिल्म का ट्रेलर…
डाउनटन एबे फिल्म
हॉलीवुड फिल्म डाउनटन एबे का पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा है। इस फिल्म में ह्यूज बॉनविल (Hugh Bonneville), एलिजाबेथ मैकगर्वन (Elizabeth McGovern), जिम कार्टर (Jim Carter), मैगी स्मिथ (Maggie Smith), पेनोलॉप विल्टन (Penelope Wilton) और इम्लेडा स्टॉन्टन (Imelda Staunton) अहम किरदारों में हैं। माइकल एंगलर ने इसे डायरेक्ट किया है। यह फिल्म इसी नाम से आने वाली टेलीविजन सीरीज पर बनाई गई है। ‘डाउनटन एबे’ 1927 के बैकग्राउंड पर आधारित है।
देखिए फिल्म का ट्रेलर…
धर्मेंद्र को आज भी सताता है बच्चों को लेकर डर, पहले की बेटे सनी देओल की तारीफ फिर दी नसीहत