हनी सिंह सहित इन 5 सिंगर ने आजमाया एक्टिंग में हाथ, लेकिन नहीं जीत पाए ऑडियंस का दिल

बॉलीवुड के स्टार्स हमारे एंटरटेनमेंट के लिए दिन रात काम करते हैं। अपनी चेहरे और शरीर को आकर्षक और दमदार बनाने के लिए तरह-तरह के वर्कआउट करते हैं। लेकिन एक्टिंग करना हर किसी की बात नहीं है।

  |     |     |     |   Updated 
हनी सिंह सहित इन 5 सिंगर ने आजमाया एक्टिंग में हाथ, लेकिन नहीं जीत पाए ऑडियंस का दिल
लकी अली, सोनू निगम और यो यो हनी सिंह।(फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के स्टार्स हमारे एंटरटेनमेंट के लिए दिन रात काम करते हैं। अपनी चेहरे और शरीर को आकर्षक और दमदान बनाने के लिए तरह-तरह के वर्कआउट करते हैं। खाने-पीने का ध्यान रखते हैं। लेकिन एक्टिंग करना हर किसी की बात नहीं है। ऐसे कई सिंगर हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन वह सफल नहीं सके। यहां हम आपको ऐसे 5 सिंगर के बारे में बता रहे हैं।

यो यो हनी सिंह

Yo YO honey Singh
यो यो हनी सिंह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में एक हैं। इसके अलावा उनकी एल्बम सॉन्ग भी काफी दमदार होते हैं, जो लोगों की जुबां पर और पार्टियों में बढ़े शान से बजाए जाते हैं। उन्होंने लुंगी डांस, दिल चोरी, चार बोतल वोडका जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो फिल्मों ‘जोरावर’ और ‘तू मेरा 22 और मैं तेरा 22’ में काम किया, लेकिन इन दोनों फिल्मों से वह लोगों के दिलों पर राज नहीं कर सके हैं।

सोनू निगम

Sonu Nigam
सोनू निगम बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली सिंगर हैं। उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाया है। भजन से लेकर बतौर बैकग्राउंड सिंगर उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में असफल हो गए। उन्होंने फिल्म ‘जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी’ से डेब्यू किया, इसके बाद ‘काश आप हमारे होते’ और ‘लव इन नेपाल’ जैसी फिल्में की लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

लकी अली

Lucky Ali
एक्टर-कॉमेडियन महमूद के बेटे लकी अली ने फिल्म ‘छोटे नवाब’ से डेब्यू किया और इसके बाद ‘यह हैं जिंदगी’, ‘हमारे तुम्हारे’, ‘सुर’, ‘त्रिकाल’ जैसी कई फिल्में की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग नहीं की। लकी अली ने ‘ओ सनम’, ‘एक पल का जीना’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘कितनी हसीन जिंदगी’ सहित कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

आदित्य नारायण

Aditya Narayan
आदित्य नारायण अपने पिता उदित नारायण के कदमों पर चले और सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने मेरे मुल्क मेरा देश, कभी ना कभी, कट्टी बट्टी, कहीं आग लगे और रंगीला जैसे सुपरहिट सॉन्ग को कम्पोज किया। वह कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी दिखाई दिए और फिल्म ‘शापित’ से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म असफल साबित हुई और उन्होंने एक्टिंग को वहीं से बाय बोल दिया।

पलाश सेन

Palash Sen
यूफोरिया बैंड के लीड सिंगर पलाश सेन ने मायरी और अब ना जा जैसे सुपरहिट सॉन्ग से दिए। उन्होंने कई वोकल परफॉर्मेंस भी दिए हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म फिलहाल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन फिल्म सफल नहीं हो सकती। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने फिल्म ऐसा ये जहां में काम किया लेकिन वह ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स को लुभाने में नाकामयाब साबित हुए।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply