रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी महीने की 9 तारिख को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का बज़ खूब बना हुआ है. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का खूब प्यार मिला और अब आखिरकार इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. ना केवल फिल्म की रिलीज़ डेट पास आ गयी बल्कि अब तो फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है. मूवी लवर्स इस फिल्म को सिर्फ 75 रुपए में देख पाएंगे.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय स्टारर ब्रह्मास्त्र बस कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है. बताया जा रहा है कि फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है और ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. ऐसे में लोग ये सोच रहे होंगे की फिल्म की टिकट बहुत महंगी होगी. मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना दिन ब दिन महंगा होता जा रहा है. लेकिन अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. ब्रह्मास्त्र को आप बस 75 रुपये में देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Brahmāstra: ब्रह्मास्त्र का Boycott करने में है मुस्लिम देशो की साज़िश, सामने आया चौकाने वाला सच
ऐसा नहीं है कि ये फैसला फिल्म के मेकर्स का है. दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देशभर के सिनेमाघर 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहे हैं. ऐसे में इस दिन सेलिब्रेट करने के लिए 75 रुपये में फिल्म के टिकट बेचे जायेंगे. सुनने में आया है कि देशभर के लगभग 4000 थिएटर्स की चेन इसको लागू करेंगे. यह भी पढ़ें: Omg! बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स को पीछे छोड़ते हुए क्या कार्तिक आर्यन लेने वाले हैं प्राइवेट जेट?
Cinemas come together to celebrate ‘National Cinema Day’ on 16th Sep, to offer movies for just Rs.75. #NationalCinemaDay2022 #16thSep
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022
फिल्म ब्रह्मास्त्र को इससे इस लिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि इस दौरान ये मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज़ हो रही है. ऐसे में लोग फिल्म को बेहद सस्ते में देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद खुल गईं आमिर खान की आंखें, आखिरकार कह दिया- मैं क्षमा चाहता हूं