18 साल की उम्र में सलमान से मिलना कटरीना के लिए था सबसे यादगार पल

कटरीना कैफ के ज़िन्दगी का सबसे यादगार पल है ये

कटरीना कैफ के ज़िन्दगी का सबसे यादगार पल है ये

कैटरीना कैफ ने साल 2003 में कैज़द गस्टड की फिल्म बूम के साथ बॉलीवुड में अपना कदम रक्खा था| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस आर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हालांकि, उनकी पहली बॉलीवुड सफल फिल्म बनी डेविड धवन की मैंने प्यार क्यों किया, इस फिल्म में कटरीना सलमान खान के साथ नज़र आयीं थी|

फिलहाल सलमान खान और कटरीना कैफ आइफा 2017 में भाग लेने के लिए न्यू यॉर्क में हैं| इस बीच प्रेस कांफ्रेंस रक्खा गया था|

इस दौरान जब कैटरीना से 18 साल की उम्र में सबसे शरारती या यादगार चीज बताने को कहा| इस पर प्रतिक्रिया देते हुए 33 साल की अभिनेत्री ने कहा, “मैं 18 साल की थी जब मैं सलमान [खान] से मिली थी और यह सबसे यादगार बात है।”

सलमान ने तुरंत कहा, “मैंने कुछ भी शरारती चीज नहीं की है मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो यादगार हो|

प्रेस कॉन्फ्रेंस का दिलचस्प हिस्सा रहा सालन खान का कैटरीना कैफ के लिए स्टेज पर हैप्पी ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना| हर कोई सलमान खान का साथ देते हुए उनके साथ गाना गाने लगा और कटरीना कैफ के लिए तालियाँ भी बजाई|

बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी|

दरअसल, सलमान ने कहा, “किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का सबसे अच्छा तरीका है…और सलमान खान ने कटरीना कैफ को गालों पर किस कर लिया| वहां पर मौजूद दर्शक ये देखकर हैरान रह गए|

यह कभी भी ना भूलने वाला क्षण था!

इससे पहले, मुंबई में आयोजित आइफा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सलमान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कटरीना कैफ के लिए ‘हैप्पी बर्थडे कैटरीना’ गाया था| जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें आइफा, 13 जुलाई से 15 जुलाई तक न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा, आखिरी दिन मुख्य पुरस्कार समारोह के एक दिन बाद ही कटरीना का जन्मदिन है| इस बारे में मजाकते हुए सलमान ने यह भी कहा था कि पूरा देश आपके जन्मदिन का अवसर मनायेगा और यह ‘कैटरीना दिवस’ कहा जायेगा|

यह देखते हुए, एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या वह कैटरीना के साथ उनका जन्मदिन मनाएंगे? क्योंकि उस वक़्त वो उनके साथ आइफा में ही मौजूद होंगे? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा, “कुछ नहीं, मुझे तो उम्मीद भी नहीं है कि कटरीना मुझे इनवाईट भी करेंगी| इसके आगे उन्होंने कहा, यह कटरीना के परफोर्मेंस पर निर्भर करेगा|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।