शाहिद और मीरा ने पहले ही तय कर लिया था बेटे का नाम, इस वजह से रखा ‘जैन’

तो इस वजह से शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा 'ज़ैन'

तो इस वजह से शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा 'ज़ैन'

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल में ही एक सुन्दर से बेटे के माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है| मीरा और जैन की हॉस्पिटल से छुट्टी भी हो गयी है और वो अब घर आ चुके हैं| अब हाल में ही शाहिद के बेटे के नाम को लेकर उनकी मां नीलिमा अजीम ने एक खुलासा किया है। नीलिमा ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहिद के बेटे का नाम जैन होगा इसका फैसला मीरा ने बेटे के जन्म से पहले ही कर लिया था।

नीलिमा ने बताया, ‘जब मीशा का जन्म होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा नाम होगा और लड़का हुआ तो ज़ैन होगा। मुझे लग रहा था कि इस बार दोनों को बेटा होगा। मैंने ऐसा सपना भी देखा था।’

नीलिमा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा , ‘मैंने शाहिद को बताया था कि मुझे 4 नाम पसंद हैं शाहिद, ईशान, ज़ैन , कामरान। इनमे से हमने ज़ैन नाम पहले ही फाइनल कर लिया था। मेरे बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है। मां बनने के पूरे प्रोसेस में मेरी बहू मीरा काफी स्ट्रॉंग रही है।’

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की पहले से ही एक दो साल बेटी है| जिसका नाम मिशा है| पहले से प्रेग्नेंट मीरा राजपूत को प्रेग्नेंसी दर्द की शिकायत के बाद शाम 4 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

वहीँ कुछ समय पहले दोनों को मुंबई के एक पॉप्युलर रेस्तरां में डिनर डेट पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया था। बता दें शाहिद कपूर ने फिलहाल फिल्मों से छुट्टी ली हुई है|

वो अपने घर आये नन्हे मेहमान के साथ कुछ समय बिताना बाद ही वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें जिस फिल्म को शाहिद शूट करने वाले हैं इसका पहला शेड्यूल दिल्ली में शूट होने वाला है और ख़बरों की माने तो मीरा राजपूत भी इस दौरान उनके साथ रहेंगी। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी|

बता दें शाहिद और मीरा की एक लड़की मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। वह हाल ही में 2 साल की हुई है। शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी। शाहिद कपूर ने इसी साल अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर की अनाउंस की थी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।