रंग दे बसंती के सेट पर इस एक्टर ने लिखी थी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, पढ़ें ये मज़ेदार किस्सा 

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद आमिर खान लाल सिंह चड्ढा बनकर सभी के सामने आने वाले हैं , यहां पढ़ें आखिर कहाँ से आया ये फिल्म बनाने का आईडिया

आमिर खान (रंग दे बसंती)

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद जल्द ही आमिर खान 1994 में बनी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प के एडाप्टेशन में नज़र आयेंगे| इस फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा होगा और ये फिल्म भारत में आधारित होगी| आमिर खान ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अतुल कुलकर्णी ने एडाप्ट किया है| आमिर खान ने इस फिल्म  के बनने के पीछे की कहानी को बताते हुए कहा,

“ये बहुत ही अजीब बात है, जब हम रंग दे बसंती की शूटिंग कर रहे थे तो एक दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि आपकी फेवरेट फिल्म कौनसी है? तो मैंने बातों ही बातों में कहा फॉरेस्ट गम्प, इसके ठीक दो हफ्ते बाद उन्होंने मुझे कहा कि एक स्क्रिप्ट है मेरे पास. मैंने कहा कौन सी स्क्रिप्ट? अचानक कैसे? क्योंकि कभी लिखा नहीं…तो उन्होंने कहा कि आप सुन लीजिये..ऐसे करके कई हफ्ते और महीने बीत गए. मैं सुन नहीं पा रहा था क्योंकि मैं मशरूफ था. सुनाने के लिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि मैंने फॉरेस्ट गम्प का एडॉप्टेशन लिखा है. जिस दिन आपने कहा था फॉरेस्ट गम्प 10 दिन में स्क्रीनप्ले  मेरे अंदर से बाहर आ गया . तो फिर तो मैं और भी नहीं सुनना चाह रहा था. मैंने सोचा फॉरेस्ट गम्प का अडॉप्टेशन अतुल ने लिखा है पता नहीं क्या लिखा होगा? मैं उन्हें सीरियसली नहीं ले  रहा था .”

आमिर खान ने बताया कि उन्होंने कई सालों बाद अतुल कुलकर्णी की स्क्रिप्ट पढ़ी, उन्होंने बताया,

 “आखिरकार , मैंने इस स्क्रिप्ट को दो या ढाई साल बाद  सूना, या शायद तीन साल हो गए होंगे. वो (अतुल कुलकर्णी) मुझे याद दिलाते रहते थे. तो मैंने सुना तो मेरा दिमाग सन्न रह गया. अतुल ने बहुत बढ़िया अडॉप्टेशन लिखा है. बहुत ही बढ़िया.”

फिल्म तो लिखी जा चुकी थी लेकिन आमिर खान लगभग 10 सालों से  इस फिल्म के राइट्स के पीछे  पड़ा हुआ था,

” तबसे मैं राइट्स के पीछे पड़ा हूँ. अतुल ने कहा कि मैंने फिल्म देखी तो अचानक ही मैंने लिख लिया. मैंने कहा फिल्म राइट्स के बिना बना नहीं सकते हैं. “

क्या आप आमिर  खान की इस फिल्म को  देखने के लिए उत्साहित हैं? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

यहां देखिये आमिर खान का ये लेटेस्ट वीडियो-

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।