Throwback: जब रावण बने अरविंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को जड़े थे 20 थप्पड़, वजह जानकर होंगे हैरान

Hema Malini: हेमा मालिनी को अरविंद त्रिवेदी ने जब मारे थे 20 थप्पड़. आइए आज हम आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.

  |     |     |     |   Updated 
Throwback: जब रावण बने अरविंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को जड़े थे 20 थप्पड़, वजह जानकर होंगे हैरान

हेमा मालिनी एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. हेमा ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. अमिताभ से लेकर धर्मेंद्र, जितेंद्र से लेकर ऋषि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं क्या आप जानते हैं  कि एक बार रामानंद सागर कि रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे. आइए आज इसी किस्से के बारे में आपको बताते हैं. यह भी पढ़ें: HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार

आखिर क्यों मारा था अरविंद ने हेमा को?

दरअसल, 70 के दशक में बनी फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में हेमा मालिनी और जितेंद्र की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी भी नजर आए थे. उनका हेमा के साथ एक सीन था. इस सीन में उन्हें हेमा मालिनी को एक जोरदार थप्पड़ मारना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने में अरविंद को काफी झिझक हो रही थी क्योंकि तब तक हेमा एक सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी थीं. इसी वजह से इस सीन के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 20 रीटेक करने पड़े थे. हर कोई परेशान हो चुका था क्योंकि अरविंद से ये सीन ही नहीं हो पा रहा था.

रामानंद सागर के बेटे ने किया था खुलासा

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने अरविंद को गुजराती मंच से लिया था. वह एक शानदार अभिनेता थे, लेकिन वह अपने भाई की छाया में रहना ही पसंद करते थे. उन्होंने फिल्म हम तेरे आशिक हैं में हेमा मालिनी के साथ काम किया था. इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ उनका एक सीन था जिसमें उन्हें हेमा को थप्पड़ मारना था. उन्होंने इसे करने के लिए 20 टेक लिए थे. बाद में अभिनेत्री और मैंने उनसे कहा कि उन्हें यह भूल जाना चाहिए कि वह एक बहुत बड़ी स्टार हैं और सीन पूरा करना चाहिए. फिर उन्होंने इस सीन को किया था’. यह भी पढ़ें: Adipurush: इतने विरोध के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सपोर्ट में आये रामानंद सागर के बेटे, कहा- ‘धर्म बदलता है..’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply