फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के असफल होने पर बोलीं कैटरीना कैफ, कहा- यह मेरी फिल्म नहीं है

कैटरीना कैफ ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के असफल होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वह जो भी काम करती उसकी जिम्मेदारी लेती हैं, लेकिन 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' हकीकत में उनकी फिल्म नहीं है।

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के एक सीन में कैटरीना कैफ। (साभारः इंस्टाग्राम)

डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और आनंद एल राय की ‘ज़ीरो’ 2018 की दो सबसे चर्चित फिल्में थीं। लेकिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इन दोनों फिल्मों में कैटरीना कैफ थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के असफल होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा,’ईमानदारी से कहूं, मैं जो भी काम करती उसकी जिम्मेदारी लेती हूं, लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ हकीकत में मेरी फिल्म नहीं है।’

कैटरीना कैफ ने कहा, ‘मुझे लगा कि फिल्म के साथ हमारे इमोशन ज्यादा जुड़े हुए हैं, क्योंकि वो सब उनके अच्छे दोस्त हैं। जैसे, आदि (आदित्य चोपड़ा)। मुझे पता है कि उन्होंने (आदित्य चोपड़ा) फिल्म में कितना काम किया। आमिर खान मुझे बहुत प्यारे हैं। विक्टर (निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य) ) सर मेरे प्रिय हैं। यह गलत हुआ। लेकिन चीजें गलत क्यों हो जाती हैं, यह हम नहीं जानते।’

जीरो में नर्वस थी कैटरीना कैफ

आपको बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे। कैटरीना कैफ फिल्म में एक शराबी एक्ट्रेस हैं और काफी असुरक्षित महसूस करती है। हालांकि फिल्म क्रिटीक ने उनके परफॉर्मेंस की तारीफ की लेकिन फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। कैटरीना कैफ ने कहा कि जीरों में वह बहुत नर्वस थी कि आनंद सर फिल्म को कैसे खत्म करेंगे?

दर्शकों से जुड़ाव खत्म हुआ

कैटरीना कैफ ने कहा कि ‘जीरो’ में फिल्म का एंड करना बहुत मुश्किल था। फिल्म के कई सीन में उन्हें लगा कि यह दर्शकों से नजर से काफी दूर जा रही है और अपना जुड़ाव खोते जा रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म में इससे ज्यादा विश्लेषण करने के लिए कुछ नहीं है। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अली अब्बासक जाफर की फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे। फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।