बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ भारत में ही पॉपुलर नहीं हैं। देश के साथ विदेशों में भी उनकी फैन फोलोविंग हैं। बॉलीवुड की फिल्मों को विदेशों में भी बहुत एंजॉय किया जाता है, जोकि भारतीय अभिनेताओं को ग्लोबल आइकॉन बनाता है। ऐसे ही एक्टर आमिर खान है, जिनकी देश के साथ-साथ विदेशों में भी धूम है।
आमिर खान को चीन में लोग बेहद पसंद करते हैं। उनकी ‘दंगल’, ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि चीन के बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई। चीन के लोग आमिर खान को बहुत प्यार करते हैं। वह उनकी सभी फिल्में देखते हैं।
आमिर खान की पॉपुलेरिटी को देखते हुए ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान‘ के निर्मातों ने फिल्म को चीन में भी रिलीज करने का फैसला किया। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा शेख मुख्य भूमिका में होने के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं दिखा पाई।
फिल्म निर्माताओं को लगा कि चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को आमिर खान की फैन फोलोविंग से काफी मदद मिलेगी। खबरों के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ आमिर के फैन्स को नहीं लुभा पाई। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी टिकटिंग प्लेफॉर्म ‘माओयान’ की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई और वीकेंड पर सिर्फ 32.65 मिलियन युआन की ही कमाई कर पाई।
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ भारत में दर्शकों को लुभा नहीं पाई और ट्वविटर पर भी ट्रोल हुई। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार एक साथ काम किया था। फिर भी ये दर्शकों को लुभाने में फैल हो गई। आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के असफल होने की उत्तरदायित्व अपने ऊपर लिया।
आमिर खान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा,‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दशर्कों को नहीं लुभा सकी, इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मुझे लगता है कि हम गलत दिशा में गए लेकिन मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। बहुत कम लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई और हम उनका धन्यवाद करना करते हैं। बहुत लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई और हम यह महसूस करते हैं।’
देखिए आमिर खान ये माफी मांगने वाला वीडियो…
देखिए आमिर खान की लेटेस्ट फोटोज…