टाइगर श्रॉफ को ‘भारत’ के ट्रेलर में लगी सबसे अच्छी ये बात

सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर हाल में ही रिलीज़ हुआ है ऐसे में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है|

टाइगर श्रॉफ दिशा पाटनी और सलमान खान

सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर हाल में ही रिलीज़ हुआ है ऐसे में जल्द ही स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में नज़र आने वाले टाइगर श्रॉफ ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है| साथ ही साथ बताया कि उन्हें कौनसा पार्ट सबसे अच्छी लगी| यहां पढ़ें-

टाइगर श्रॉफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ” मैंने ट्रेलर देखा और मेरा फेवरेट पार्ट मेरे पिताजी का ही है| जब वो डायलॉग बोलते हैं आखिर में तो अभी भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं| अभी भी उनमें वो बात है| मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मेरे पिता अभी भी एक जैसे ही है| लेकिन पूरा ट्रेलर बहुत अच्छा था और ये सलमान सर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है| मैं फिल्म देखने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूँ| जितने भी लुक्स थे और तस्वीरें थी वो बहुत ही अच्छी थी| अली अब्बास ज़फर ने बहुत अच्छा काम किया है|”

टाइगर श्रॉफ ने हाल में ही हिंदीरश के साथ बात करते हुए अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के बारे में कहा कि, “मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित और नर्वस भी हूँ खासकर क्योंकि ये बहुत ही सफल फ्रेंचाइजी है जिसमें तीन बड़े स्टार्स हैं| तो हम लोग इस पीढ़ी को आगे ले जा रहे हैं|”

टाइगर ने कहा,”स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मेरा अलग किरदार है| ये एक अलग दुनिया है और पहली बार मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक आउटसाइडर की तरह फील कर रहा हूँ| क्योंकि मैं एक खास तरह के किरदार कर रहा था| जितने भी किरदार मैंने अबतक निभाया है आजतक वो बहुत ही टिपिकल हीरो की तरह रहा है| स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में मुझे एक अलग तरह का किरदार निभाने का मौका मिला है| यहां कोई सुपरमैन नहीं है| एक नार्मल सा लड़का है जिसे अगर आप मारेंगे तो उसे खून बहेगा| ऐसा नहीं है कि वो अकेले ही आर्मी से लड़ रहा है| मुझे नहीं पता है कि मेरा किरदार लोगों को पसंद आएगा या नहीं क्योंकि इस बार मैं सुपरमैन नहीं बना हूँ|

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में सबसे टफ़ सीन के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा, ” स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर बागी जैसी नहीं थी जिसमें मुझे फिज़ीकैलिटी में बहुत मेहनत करनी हो| मेहनत इस चीज़ में लगा कि मुझे इस किरदार में खुद को ढालना पड़ा| क्योंकि खुद को एक कॉलेज स्टूडेंट दिखाना था| मैं कभी कॉलेज गया ही नहीं हूँ| तो इसमें एक मौका मिला कि मैं पीछे जाकर ये लाइफ भी जी सकूँ|”

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 10 मई को रिलीज़ हो रही है| इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है|

यहां देखिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के ट्रेलर लांच का ये वीडियो- 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।