हॉलीवुड की राह चले टाइगर श्रॉफ, फिल्म रैम्बो के रीमेक में दिखाएंगे अपना दमदार एक्शन और स्टंट

टाइगर श्रॉफ रैम्बो के रीमेक (Rambo Remake) में भी लीड रोल में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग बागी 3 के ठीक बाद शुरू होगी। रैम्बो के रीमेक में कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ को किसी ने इस अवतार में नहीं देखा होगा।

  |     |     |     |   Updated 
हॉलीवुड की राह चले टाइगर श्रॉफ, फिल्म रैम्बो के रीमेक में दिखाएंगे अपना दमदार एक्शन और स्टंट
टाइगर श्रॉफ। (फोटोः विरल/मानव)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Stunt) सच में एक एक्शन स्टार है, जिसे इंडिया हमेशा से चाहता था। जिस तरह के स्टंट टाइगर श्रॉफ करते हैं, उस तरह के स्टंट पूरी इंडस्ट्री में कोई नहीं कर सकता है। प्रत्येक गुजरती फिल्म में उन्होंने अपने एक्शन को दमदाक तरीके से दिखाया है। अब, ‘बागी 3’ और ‘रेम्बो’ के साथ के जरिए वह पूरी तरह से अलग रास्ते पर आ गए हैं। भारतीय सिनेमा के एक्शन स्कैल पर वह सबसे टॉप पर हैं।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के एक करीबी सूत्र ने बताया कि टाइगर श्रॉफ हाल ही में डायरेक्टर अहमद खान और सिद्धार्थ आनंद से अपने एक्शन में स्टंट को बढ़ाने पर चर्चा की थी। बागी 3 की बहुत जल्दी ही शूटिंग शुरू होने वाली है। सिद्धार्थ आनंद पहले से ही टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट में पर काम कर रहे हैं। फिल्म का आखिरी शेड्यूल का आखिरी दौर चल रहा है और टाइगर श्रॉफ अभी फिल्म के लिए हाई ऑक्टेन एक्शन सेट-फिल्म्स का शूटिंग कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ के बचपन से ही रहे हैं फैंस

टाइगर श्रॉफ रैम्बो (Rambo Remake) के रीमेक में भी लीड रोल में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग ‘बागी 3’ के ठीक बाद शुरू होगी। रैम्बो के रीमेक में कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ को किसी ने इस अवतार में नहीं देखा होगा। टाइगर श्रॉफ साइलवेस्टर स्टेलोन फैंन बचपन से ही रहे हैं। जब कुछ साल पहले उन्हें रैम्बो का रीमेक ऑफर हुआ तो उन्होंने हामी भर दी। वह नया करने के लिए अपनी टीम से बात भी करते रहते हैं।

एक स्टंट सीन को फिल्माते हुए टाइगर श्रॉफ के पैर में लगी चोट, SOTY 2 के प्रमोशन में व्हील चेयर से पहुंचे

देखिए टाइगर श्रॉफ का होश उड़ा देने वाला लाइव स्टंट…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply