टाइगर जिंदा है ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन की इतने की कमाई

जानें अबतक कितना कमा पायी है सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है

टाइगर जिंदा है स्टारर सलमान खान और कटरीना कैफ इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है| फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की है| एक नॉन हॉलिडे पर ऐसी कमाई अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है| यह फिल्म कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर का सिक्वल है| लगभग पांच साल बाद इस फिल्म का सिक्वल आ रहा है|

सलमान खान और कटरीन कैफ स्टारर टाइगर जिंदा है अब रिलीज़ हो चुकी है और रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिये हैं| सबसे पहले टाइगर जिंदा है ने आमिर खान की फिल्म दंगल की ओपनिंग रिकार्ड्स को ही तोड़ दिया है| सलमान खान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आये हैं ऐसे में उनके फैन्स के लिए यह फिल्म देखने की दुगनी वजह है| गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पायी थी|

एक ट्रेड रिपोर्ट की माने तो टाइगर जिंदा है ने दंगल के ओपनिंग को आसानी से पार कर लिया है| दंगल भी पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज़ हुई थी| मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में टाइगर जिंदा का कलेक्शन दंगल से काफी बेहतर है, लेकिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे स्थानों पर सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन दंगल के मुकाबले दोगुना है।

सुल्तान की तुलना में टाइगर जिंदा है के सुबह के शो ने बहुत अच्छा किया| लेकिनउम्मीद है कि नेशनल हॉलिडे पर रिलीज़ इस फिल्म की कमाई कितनी हो पाती है| फिल्म को अच्छे रीव्यूज मिल रहे हैं ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म कितने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है|

सलमान और कैटरीना काफी समय बाद एक साथ लौटे हैं और जब भी वो साथ में स्क्रीन पर होते हैं, उनकी केमिस्ट्री साफ झलकती है। हालांकि फिल्म केवल सलमान की है लेकिन फिर भी फिल्म में कैटरीना को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।फिल्म में कैटरीना का बिल्कुल नया अवतार दिखेगा जो दर्शकों को पसंद आएगा। इसफिल्म में कटरीना सलमान के साथ गोलियों के खेलते दिखेगी। दिल दियां गल्लां और स्वैग से स्वागत ने फिल्म को बांधा है। फिल्म का म्यूज़िक काफी अच्छा है और लोगों ने भी म्यूजिक की काफी तारीफ की है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।