सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है क्या नहीं होगी रिलीज, फैंस के लिए बुरी खबर

क्या पद्मावती के बाद सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है होगी ठप्प ?

५ साल बाद दिखेगा सलमान खान और कटरीना का स्वैग,क्यों देखें टाइगर ज़िंदा है ?

पद्मावती कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है वही सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म टाइगर ज़िंदा है मुसीबत में पड गयी है। जी हां, खबर है कि, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के खिलाफ राज ठाकरे ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुंबई के सिनेमाघरों के मालिकों को धमकी दे दी है कि इसी दिन रिलीज हो रही मराठी फिल्म ‘देवा’ की स्क्रीनिंग नहीं की गई तो सलमान की फिल्म भी नहीं चलने दी जाएगी। अब इतना होने के बाद टाइगर ज़िंदा है बुरी तरह से फंस गयी है। बता दे कि, मराठी फिल्म ‘देवा’ इसी महीने की 22 दिसंबर को रिलीज की जा रही है। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के सिनेमाघर मालिकों को एक धमकी भरा पत्र भेजा है। राज ने इसमें कहा है कि अगर मराठी फिल्म ‘देवा’ को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को किसी भी थिएटर में नहीं चलने देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘टाइगर जिंदा है’ की वजह से ‘देवा’ को सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर महाराष्ट्र में ही मराठी फिल्मों को जगह नहीं दी जाएगी तो हम यहां पर कोई भी हिन्दी फिल्म चलने नहीं देंगे।

वहीं एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने ‘टाइगर जिंदा है’ को धमकी देते हुए कहा कि सलमान की फिल्म की वजह से महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलना मुश्किल हो रहा है। दरअसल जिस दिन ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो रही है, उसी मराठी फिल्म ‘देवा’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म ‘देवा’ को महाराष्ट्र के सिनेमाहॉल में प्राइम टाइम शोज नहीं मिल रहे हैं।  शालिनी ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलने चाहिए। ‘देवा’ को ‘टाइगर जिंदा है’ के मुकाबले स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा। अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मराठी फिल्मों के खर्चे पर स्क्रीन स्पेस लेती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में लीड रोल सलमान खान और कैटरीना कैफ का है। फिल्म की रिलीज सलमान के जन्मदिन और क्रिसमस की छुट्टी के मद्देनजर रखी गई है। इसके निर्देशक अली अब्बास जफर हैं, यह 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वेल हैं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.