Siya Kakkar Suicide: टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ को मिल रहीं थीं धमकी, पुलिस फ़ोन कॉल की करेगी जांच-पड़ताल

हाल ही में टिकटॉक (TikTok) स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या (Siya Kakkar Suicide Case) की है। पुलिस सुसाइड मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस ने सिया के परिवार वाले, पड़ोसी और उसके दोस्तों के साथ पूछताछ कर रही है।

सिया कक्कड़ की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

हाल ही में टिकटॉक (TikTok) स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या (Siya Kakkar Suicide Case) की है। पुलिस सुसाइड मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस ने सिया के परिवार वाले, पड़ोसी और उसके दोस्तों के साथ पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा हैं कि सिया कक्कड़ परेशान रहने लगी थी। वह रोजाना सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती थी जिसके वजह से सिया को धमकियां मिल रही थी।

सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) अपने परिवार के साथ पूर्व दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहती थी। सिया ने सुसाइड करने से पहले अपने मैनेजर से बात की थी। हालांकि पुलिस ने सिया का फ़ोन जब्त कर लिया है। पुलिस फ़ोन की कॉल डिटेल निकलवा रही है, इससे पता चलेगा की सिया ने किन-किन लोगों से बात की थी। और उसे किन लोगों के कॉल आये थे। उसके साथ ही सिया के कमरे से लैपटॉप और कुछ दस्तावेज लिए जिसकी वह जांच पड़ताल वाले है।

मैनेजर का कहना हैं कि बुधवार के दिन सिया ने आखरी वीडियो टिकटॉक पर सांझा की थी। एक गाने को लेकर सिया काफी चर्चा में थी, लेकिन वह परेशान या किसी तनाव में है ऐसा कुछ नजर नहीं आया। परिवार वालों का भी यहीं कहना हैं कि सिया कोई परेशानी में नहीं थी।

आपको बता दें, बुधवार की रात जब सिया को खाना खाने के लिए बुलाया गया तो काफी देर तक रूम में से कोई आवाज नहीं आई। थोड़ी देर बाद जब दरवाजा तोडा गया तो उन्हें सिया पंखे से लटकी हुई मिली। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: