टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी है कुछ ऐसी, शादी से पहले छोड़ना पड़ा करियर

टीना मुनीम और अनिल अंबानी ने जब शादी का फैसला लिया तो उनके परिवार का रिएक्शन कुछ ऐसा था कि दोनों के प्यार के बीच ब्रेक आ गया था| यहां देखिये इसके बाद आगे क्या हुआ?

टीना अंबानी और अनिल अंबानी (ट्विटर)

कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मानी जाने वाली एक्ट्रेस टीना मुहीम अपनी फिल्मों से ज्यादा इस बात की वजह से चर्चा का विषय बन गयी थी क्योंकि उन्होंने देश के सबसे अमीर बिजनेस से शादी की थी| 80 के दशक में उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी| वो बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे के साथ काम कर रही थी| उनका नाम भी कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया था| हालाँकि अनिल अंबानी से शादी के बाद सभी हैरान रह गए थे| शादी के बाद टीना मुनीम ने अपना नाम बदल लिया| और फ़िल्मी सफर को थाम लिया | आज टीनाअंबानी अपना 61वां बर्थडे मना रही है| 11 फरवरी 1957 में मुंबई में जन्मी टीना ने 1975 में ‘फेमिना टीन प्रिंसेस’ का क्राउन जीता था| इसके बाद बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत हो गयी|

बॉलीवुड में टीना मुनीम को लांच करने वाले कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर देव आनंद साहब ही थे| देस-परदेस नाम की फिल्म में टीना देवानंद के साथ नज़र आयी थी| इसके बाद उनका बॉलीवुड करियर आगे बढ़ा तो साल 1980 में आयी फिल्म ‘लूटमार’ और ‘मन पसंद’ में भी काम किया| अब टीना को बॉलीवुड में उभरता हुआ देख रहे लोगों को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि 1991 में वो अनिल अंबानी की दुल्हन बन जाएंगी| शादी के बाद टीना ने एक्टिंग छोड़ दी|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना और अनिल की शादी कैसे हुई थी? दरअसल 1986 में अनिल अंबानी और टीना मुनीम की पहली मुलाकात टीना के भतीजे करन की वजह से हुई थी| अनिल ने टीना को देखते ही पसंद कर लिया था| वहीँ टीना को भी पहली मुलाकात में अनिल भा गए थे| दोनों के बीच कुछ दिनों तक प्यार ऐसे ही चलता रहा लेकिन बीच में ये बातचीत बंद हो गयी| इसकी वजह ये थी कि अनिल अंबानी की फैमिली टीना के करियर की वजह से खुश नहीं थी| इस वजह से वो इस शादी के सख्त खिलाफ थे| हालाँकि कुछ समय बाद दोनो ने एक बार फिरसे कोशिश की और उनकी फैमिली को मानना ही पड़ा|

यहां देखिये टीना मुनीम के फिल्म की एक झलक-

 

यहां देखिये हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।