टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी है कुछ ऐसी, शादी से पहले छोड़ना पड़ा करियर

टीना मुनीम और अनिल अंबानी ने जब शादी का फैसला लिया तो उनके परिवार का रिएक्शन कुछ ऐसा था कि दोनों के प्यार के बीच ब्रेक आ गया था| यहां देखिये इसके बाद आगे क्या हुआ?

  |     |     |     |   Updated 
टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी है कुछ ऐसी, शादी से पहले छोड़ना पड़ा करियर
टीना अंबानी और मुकेश अंबानी (ट्वीटर)

कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मानी जाने वाली एक्ट्रेस टीना मुहीम अपनी फिल्मों से ज्यादा इस बात की वजह से चर्चा का विषय बन गयी थी क्योंकि उन्होंने देश के सबसे अमीर बिजनेस से शादी की थी| 80 के दशक में उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी| वो बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे के साथ काम कर रही थी| उनका नाम भी कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया था| हालाँकि अनिल अंबानी से शादी के बाद सभी हैरान रह गए थे| शादी के बाद टीना मुनीम ने अपना नाम बदल लिया| और फ़िल्मी सफर को थाम लिया | आज टीनाअंबानी अपना 61वां बर्थडे मना रही है| 11 फरवरी 1957 में मुंबई में जन्मी टीना ने 1975 में ‘फेमिना टीन प्रिंसेस’ का क्राउन जीता था| इसके बाद बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत हो गयी|

बॉलीवुड में टीना मुनीम को लांच करने वाले कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर देव आनंद साहब ही थे| देस-परदेस नाम की फिल्म में टीना देवानंद के साथ नज़र आयी थी| इसके बाद उनका बॉलीवुड करियर आगे बढ़ा तो साल 1980 में आयी फिल्म ‘लूटमार’ और ‘मन पसंद’ में भी काम किया| अब टीना को बॉलीवुड में उभरता हुआ देख रहे लोगों को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि 1991 में वो अनिल अंबानी की दुल्हन बन जाएंगी| शादी के बाद टीना ने एक्टिंग छोड़ दी|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना और अनिल की शादी कैसे हुई थी? दरअसल 1986 में अनिल अंबानी और टीना मुनीम की पहली मुलाकात टीना के भतीजे करन की वजह से हुई थी| अनिल ने टीना को देखते ही पसंद कर लिया था| वहीँ टीना को भी पहली मुलाकात में अनिल भा गए थे| दोनों के बीच कुछ दिनों तक प्यार ऐसे ही चलता रहा लेकिन बीच में ये बातचीत बंद हो गयी| इसकी वजह ये थी कि अनिल अंबानी की फैमिली टीना के करियर की वजह से खुश नहीं थी| इस वजह से वो इस शादी के सख्त खिलाफ थे| हालाँकि कुछ समय बाद दोनो ने एक बार फिरसे कोशिश की और उनकी फैमिली को मानना ही पड़ा|

यहां देखिये टीना अंबानी की फिल्मों की कुछ झलक-

View this post on Instagram

| Kya Yahi Pyaar Hai . . 🎆💭 This is such a favourite song of mine. What a music! I love these mysterious kind of tunes, one of RD Burman's best songs. I remember, when I was small, I had went to this party where they were playing the instrumental version of this song, & I just loved the tune so much! Then after many years, I came to know it was the tune of this song. Since then, its one of my favourites. Rocky [1981] was the debut film of Sanjay Dutt. It was released shortly after his mother, Nargis passed away. Another famous song of this film is 'Aa Dekhen Zara'. • 🎬 – Rocky | 1981 🎤 – Lata Mangeshkar | Kishore Kumar 🎵 – RD Burman – #SanjayDutt #TinaMunim #TinaAmbani #Rocky

A post shared by OLD BOLLYWOOD BLOG (@oldbollysongs) on

View this post on Instagram

Happy birthday Tina Munim Ambani 💓 . Born in Mumbai, Tina Munim is the ninth and youngest child of Nandkumar and Meenakshi Munim, from a Gujarati Jain family. She graduated high school in 1975 from the MM Pupils Own School in Khar, Mumbai. The same year, she was crowned Femina Teen Princess India 1975 and represented India at the Miss Teenage Intercontinental contest in Aruba, where she was crowned second runner-up. She subsequently enrolled in Jai Hind College for a degree in Arts. . Tina Ambani (née Munim, born 11 February 1957) is a former Bollywood actress and Chairperson of the Mumbai-based Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital, Harmony for Silvers Foundation and Harmony Art Foundation. She is also Chairperson of Group CSR, Reliance Group, and the Mudra Foundation for Communications Research and Education (MFFCRE), as well as Chief Mentor and Advisor for the Strategic Planning Committee of the Dhirubhai Ambani Institute of Information and Communication Technology (DA-IICT). Her husband is Anil Ambani, Chairman of Reliance Group.

A post shared by @ indian__cinema on

यहां देखिये हिंदी रश डॉट कॉम का लेटेस्ट वीडियो-

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply