टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर विजया निर्मला (Vijaya Nirmala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बुधवार देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट पड़ा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 73 साल की उम्र में अभिनेत्री ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से टॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी है। उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने भी विजया निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
विजया निर्मला का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर हैदराबाद में ही किया जाएगा। उनके निधन पर तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रही हैं। एक्ट्रेस के निधन से शोक में डूबे उनके पति कृष्णा और बेटे नरेश को परिवार के लोग दिलासा दे रहे हैं।
विजया निर्मला ने बतौर बाल कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने करीब 200 तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया था। साल 2002 में बतौर महिला डायरेक्टर सबसे ज्यादा फिल्में निर्देशित करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।
बताते चलें कि साल 2008 में तेलुगू सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए विजया निर्मला को रघुपीठ वेंकैया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। टॉलीवुड एक्टर मंचू मनोज ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘आप आईं, आपने इतिहास बनाया और अब आप चली गईं।’ कई टॉलीवुड स्टार्स उनकी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं।
उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने विजया निर्मला को श्रद्धांजलि देते हुए तेलुगू भाषा में दो ट्वीट किए…
गिरीश कर्नाड का निधन, हमेशा याद किए जाएंगे सलमान खान उर्फ टाइगर के ‘शिनॉय सर’
गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन, देखिए उनकी यादों से जुड़ा यह वीडियो…