इस साल बड़े परदे पर जहाँ छोटे बजट की फिल्मों ने धमाल मचाया था वहीँ सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी| कई बड़े निर्देशक जिनसे दर्शकों को बहुत ही उम्मीदें थी वो इस साल उन्हें निराश करते हुए नज़र आये| वैसे तो ये साल फिल्मों के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित हुआ है हालाँकि इस लिस्ट में हम आपको बताने वाले हैं इस साल बॉलीवुड के 10 फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी|
1.ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
बजट – रु. 300 करोड़ (लगभग)
बॉक्स ऑफिस: 151.9 करोड़ रु
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 2018 की सबसे महंगी फिल्म थी| लेकिन ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। यह फिल्म लगभग 300 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 150 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पायी थी| इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर टेल बनाया गया था| इस फिल्म को बनाना मेकर्स और एक्टर्स के लिए भारी पड़ गया|
2.अय्यारी
बजट – 60 करोड़ रुपये (लगभग)
बॉक्स ऑफिस – 18.22 करोड़ रु
वेडनेसडे आने के बाद नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्मअय्यारी ने बहुत से लोगों को निराश किया| पांडे ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी के साथ मिलकर ये फिल्म बनाई थी| इस फिल्म में दोनों एक्टर्स ने बहुत ही अच्छी तरीके से अपनी भूमिका निभायी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये फिल्म बहुत पीछे रह गयी| हालाँकि इसमें सबसे बड़ा दोस्त ब्लैक पैंथर का है| इस फिल्म को नीरज पांडे ने ब्लैक पैंथर के साथ रिलीज़ किया था| बॉक्स ऑफिस पर तकरार में अय्यारी ब्लैक पैंथर से हार गयी|
3.नमस्ते इंग्लैंड:
बजट – 65-75 करोड़ रुपये (लगभग)
बॉक्स ऑफिस – 8 करोड़
नमस्ते लंदन की सीक्वल बनाना, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ विपुल शाह के लिए एक बड़ी गलती साबित हो गयी| फिल्म के चारों तरफ एक अच्छी चर्चा हुई थी क्योंकि इश्क़ज़ादे के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर नज़र आ रहे थे| हालाँकि बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर इस फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया|
4.भावेश जोशी
बजट – 25 करोड़ (लगभग)
बॉक्स ऑफिस – 1.46 करोड़ रु
भावेश जोशी इस साल रिलीज होने के लिए जूझती हुई नज़र आयी थी लेकिन रिलीज़ के बाद इस फिल्म ने ऑडिएंस को निराश किया| इस फिल्म ने लोगों को सिनेमाघरों में तक लाने में सफलता नहीं पायी लेकिन नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को प्रशंशा मिली है|
5.वेलकम टू न्यूयॉर्क
बजट – 35 करोड़ रुपये (लगभग)
बॉक्स ऑफिस – 2.38 करोड़ रु
आप सोच रहे होंगे कि, करण जौहर ने वेलकम टू न्यूयॉर्क क्यों बनाया? इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी| अब ऐसा क्यों हुआ ये हम आप पर छोड़ देते है|
6. कालाकांडी
बजट – 25 करोड़ (लगभग)
बॉक्स ऑफिस – 06.95 करोड़ रुपये
साल के शुरू में 12 जनवरी को रिलीज हुई सैफ अली खान की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने कुल साढ़े 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ये सैफ अली खान की लगातार पांचवीं फ्लॉप थीं.
7.साहेब बीवी और गैंगस्टर 3
बज़ट- 30 करोड़
बॉक्स ऑफिस – 07.50 करोड़
तिग्मांशु धूलिया के फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाया| संजय दत्त ने एक्शन में वापसी की थी लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 07.50 करोड़ का कारोबार ही किया|
8.फन्ने खां
बज़ट- 40.00 करोड़
बॉक्स ऑफिस – 10.55 करोड़
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 09.85 करोड़ रुपए का कारोबार ही किया| इस फिल्म में राजकुमार राव का जादू भी नहीं चल पाया था|
9.लैला मजनूं
बज़ट- 10.00 करोड़
बॉक्स ऑफिस – 02.99 करोड़
प्रेम कहानियों के लिए जाने जाने वाले इम्तियाज अली जब भी कोई ऐसी कहानी परदे पर लाते हैं तो लोगों को वो बहुत ही पसंद आती है लेकिन ये फिल्म बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं| लैला मजनूं ने बॉक्स ऑफिस पर 02.50 करोड़ रुपए कमा पायी थी|
10.पलटन
बज़ट – 25.00 करोड़
बॉक्सऑफिस – 07.19 करोड़
बॉर्डर और एलओसी करगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता की पलटन जब रिलीज़ हुई तो उसे ऑडिएंस नहीं मिल पायी| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी| फिल्म ने कुल 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था|