1000 करोड़ की ‘द महाभारत’ के हीरो होंगे सुपरस्टार मोहनलाल, ये हैं भारत की सबसे महंगी टॉप 10 फिल्में

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) करीब 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म द महाभारत (The Mahabharata) के हीरो होंगे। जानिए, भारत में बनीं सबसे महंगी इन टॉप 10 फिल्मों के बारे में।

  |     |     |     |   Published 
1000 करोड़ की ‘द महाभारत’ के हीरो होंगे सुपरस्टार मोहनलाल, ये हैं भारत की सबसे महंगी टॉप 10 फिल्में
भारत की 10 सबसे महंगी फिल्में। (फोटो- सोशल मीडिया)

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह भारत की सबसे महंगी फिल्म द महाभारत (The Mahabharata) में लीड रोल में नजर आएंगे। इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये होगा। यह फिल्म एमटी वासुदेवन के नॉवेल ‘रंदामूझम’ पर आधारित होगी। फिल्म में मोहनलाल भीम के किरदार में नजर आएंगे। अगले साल की शुरूआत में यह फिल्म रिलीज हो सकती है। अब आपको बताते हैं भारत में बनीं सबसे महंगी टॉप 10 फिल्मों के बारे में…

1- 2.0 फिल्म

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के जबरदस्त कॉम्बिनेशन वाली फिल्म 2.0 पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। शानदार वीएफएक्स से सजी इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये से ज्यादा था। यह भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म एंथीरन (हिंदी में फिल्म का नाम रोबोट था) का सीक्वल थी। इस फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम किरदार में नजर आई थीं। कथित तौर पर ‘2.0’ ने करीब 800 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

2- बाहुबली फिल्म

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली को दो पार्ट में बनाया गया था, ‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ और ‘बाहुबलीः द कनक्लूशन।’ पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल 2017 में। इनका बजट 400 करोड़ रुपये था। दोनों फिल्मों ने करीब 1000 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म में पहली बार कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजनरी (सीजीआई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।

3- रा-वन फिल्म

शाहरुख खान, करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल की फिल्म रा-वन साल 2011 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था। इस साइंस फिक्शन फिल्म में शाहरुख सुपरहीरो के किरदार में नजर आए थे। ‘रा-वन’ ने 170 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ‘आर्टिकल 15’ बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। ‘रा-वन’ के कलेक्शन से मेकर्स काफी निराश थे।

4- एंथीरन फिल्म (रोबोट)

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म एंथीरन का बजट 132 करोड़ रुपये था। फिल्म ने 256 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। भारत के जेम्स कैमरून कहे जाने वाले फिल्ममेकर एस. शंकर ने इसका निर्देशन किया था। यह फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित थी। फिल्म में रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य भूमिका में थे। इसकी सीक्वल फिल्म 2.0 करीब 8 साल बाद रिलीज हुई थी।

5- कोचादियान फिल्म

कोचादियान फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म में मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का पहली बार इस्तेमाल किया गया था। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये था। यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक पहले वीकेंड पर कमाई नहीं कर पाई। ओपनिग वीकेंड पर फिल्म ने 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म में रजनीकांत, दीपिका पादुकोण और मलयालम फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शोभना अहम किरदारों में थे।

6- धूम 3 फिल्म

आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा स्टारर फिल्म धूम 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया गया, तो कुछ में इसका बजट 175 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया था। फिल्म ने 585 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। आमिर खान फिल्म में बतौर विलेन नजर आए थे। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और स्टंट सीन्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। विजय कृष्णा आचार्य ने इसका निर्देशन किया था।

7- कृष 3 फिल्म

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कृष 3 का बजट 115 करोड़ रुपये था। फिल्म ने करीब 300 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘कृष 3’ में ऋतिक रोशन सुपरहीरो के किरदार में नजर आए थे। ऋतिक के अलावा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय अहम किरदारों में नजर आए थे। राकेश रोशन फिल्म के निर्माता-निर्देशक थे। खबरों की मानें तो अगले साल इसका सीक्वल ‘कृष 4’ रिलीज हो सकता है।

8- आई फिल्म

आई एक तमिल फिल्म थी। हिंदी के अलावा इसे कई भाषाओं में डब किया गया था। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विक्रम और एमी जैक्सन लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये था। तमिल फिल्मों के इतिहास में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक है। इस फिल्म ने 225 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। एस. शंकर इस फिल्म के डायरेक्टर थे।

9- पुली फिल्म

साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म पुली 2015 में रिलीज हुई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था। हालांकि यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही थी। फिल्म में विजय का डबल रोल था। उनके अलावा इसमें श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी अहम किरदार में नजर आई थीं।

10- मुगल-ए-आजम फिल्म

साल 1960 में रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम फिल्मी दुनिया में अमर हो चुकी है। 60 के दशक में बनी यह फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी। इस फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपये था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने 5.5 करोड़ रुपये का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म में दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर और मधुबाला मुख्य भूमिका में थे। के. आसिफ ने इसका निर्देशन किया था। यह फिल्म मुगल राजकुमार सलीम और नर्तकी अनारकली की प्रेम कहानी पर आधारित थी।

‘2.0’ के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रजनीकांत ने ली दमदार एंट्री, फिल्म ‘पेट्टा’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के इन 15 सितारों की लग्जरी कारों की कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , ,

Leave a Reply