इस हफ्ते बॉलीवुड के इन 5 गानों ने मचाया धमाल, नंबर 1 पर ‘सिंबा’ तो नंबर 2 पर ‘बउवा सिंह’, ये है पूरी लिस्ट

बॉलीवुड में एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में और उनके गाने जनता के दिलों पर राज करते हैं। इस हफ्ते इन 5 गानों ने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। पहले नंबर पर 'सिंबा' (Simmba) का 'आंख मारे' तो दूसरे नंबर पर रहा 'जीरो' (Zero) फिल्म का सॉन्ग 'मेरा नाम तू'। देखें पूरी लिस्ट।

इस हफ्ते बॉलीवुड के इन 5 गानों ने मचाया है धमाल।

भारतीय फिल्मों के लिहाज से नवंबर और दिसंबर काफी अहम रहा। नवंबर में रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। वहीं दिसंबर में केदारनाथ (Kedarnath), जीरो (Zero), सिंबा (Simmba) जैसी दमदार फिल्में रिलीज हुई/होंगी। वहीं फिल्मों के गानों की बात करें तो सिंबा (Simmba) का गाना ‘आंख मारे’ आते ही सोशल मीडिया से लेकर हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। इस हफ्ते के टॉप 5 गानों में यह गाना नंबर 1 पर है। वहीं नंबर 2 पर जीरो (Zero) के सॉन्ग ‘मेरा नाम तू’ ने जगह बनाई है। जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 गानों के बारे में सब कुछ।

1- आंख मारे (सिंबा)- रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस गाने में जबरदस्त मूव्स दिखाकर दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं। नेहा कक्कर और मीका सिंह ने इस गाने को गाया है। 90 के दशक के इस गाने को रीमिक्स किया गया है।

2- मेरा नाम तू (जीरो)- इस गाने में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को जिंदगी के रंगों से वाकिफ करवा रहे हैं। अभय जोधपुरकर ने इस गीत को गाया है और अजय-अतुल इसके संगीतकार हैं।

3- काफिराना (केदारनाथ)- अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी दमदार आवाज से इस रोमांटिक गाने में चार चांद लगा दिए हैं। इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की केमिस्ट्री भी कमाल की है।

4- प्रॉपर पटोला (नमस्ते इंग्लैंड)- एक बार फिर रीमिक्स का जादू सिर चढ़कर बोला और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इस गाने ने चार्टबस्टर में जगह बना ली। रैपर बादशाह (Badshah) और आस्था गिल (Astha Gill) ने इस गाने को गाया है।

5- देखते-देखते (बत्ती गुल मीटर चालू)- आतिफ असलम की आवाज ने इस गाने को इस तरह सजाया कि अभी तक यह गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। 2018 में गूगल पर सर्च किए जाने वाले टॉप 5 गानों में यह गाना भी शामिल है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Sharddha Kapoor) इस फिल्म में लीड रोल में थे।

इस महीने की बड़ी फिल्मों की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 7 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) ने एक राज्य में बैन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस किया। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) 28 दिसंबर को रिलीज होगी।

देखें बॉलीवुड सितारों की कुछ तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।