पाकिस्तान में इस वजह से रिलीज नहीं होगी मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल, अजय देवगन ने किया कंफर्म

अजय देवगन ने ट्विटर पर कहा कि उनके आने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इसका कारण पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला है। फिल्म की टीम ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।

अजय देवगन फिल्म 'टोटल धमाल' के एक सीन में। (साभारः ट्विटर)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से देश का छोटा-बड़ा हर नागरिक आहत है। आम नगारिक से लेकर नेता-अभिनेताओं ने भी इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकवादी हमले से देश का माहौल गर्म हो गया है। इसकी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की टीम ने भी कड़ी निंदा की है और फिल्ममेकर ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसकी जानकारी अजय देवगन ने ट्वीट कर दी।

दरअसल, अजय देवगन ने ट्विटर पर कहा कि उनके आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। ‘टोटल धमाल‘ की टीम ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 50 लाख रुपए दान में दिए हैं। फिल्म में अनिल कपूर, मधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख सहित कई बड़े स्टार हैं। फिल्म इस शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

यहां देखिए अजय देवगन का ट्वीट

आपको बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। आदिल अहमद नाम के आतंकवादी ने 350 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री अपनी एसयूवी लेकर आर्मी की बस को टक्कर मार दी। यह बस सेना की 78 गाड़ियों के काफिले में शामिल थी। जिससे 40 से अधिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए।

बॉलीवुड ने की निंदा

इसके अलावा कंगना रनौत सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर और एक्ट्रेस ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

सलमान खान और अमिताभ बच्चन ने दी आर्थिक सहायता

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों को बॉलीवुड स्टार आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान कर चुके हैं। इसके अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं सलमान खान के बीइंग ह्युमेन ने भी भारतीय सेना को आर्थिक मदद की पेशकश की है। फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम ने भी भारतीय सेना को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी है।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।