फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख सहित कई स्टार है। फिल्म की कास्ट ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की। इसी कड़ी में अजय देवगन ने इस हमले को लेकर एक बयान भी दिया है।
अजय देवगन ने कहा कि सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने वाले कुछ लोगों बहुमत के नजरिए से नहीं देखा जा सकता है। अजय देवगन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि पूरे देश में जम्मू कश्मीर जैसे हालात नहीं है। कुल लोग हैं जो प्रोब्लम क्रिएट करते हैं। उन्हें लगता है कि यह सही नहीं है लेकिन इसे सोशल मीडिया पर फैलाया जाता है और बताते है कि विश्व ही गंदा है और पूरा देश ही ऐसा है।
फिल्म के प्रमोशन में अजय देवगन और रितेश देशमुख
अजय देवगन ने कहा कि लोगों इस तरह के कटेंट और मैसेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचना चाहिए। अजय देवगन इस दौरान फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म में रितेश देशमुख एक बिहारी का रोल निभा रहे है जबकि माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर गुजराती का कपल का किरदारा निभा रहे हैं।
हम किसी धर्म का मजाक नहीं मनाते
अजय देवगन ने कहा कि कहा कि वह फिल्म के जरिए किसी की भावनाओं को आहत नहीं करते। उन्होंने कहा,’हम किसी धर्म या बात का मजाक नहीं बनाते। फिल्म ‘टोटल धमाल‘ में सभी केरेक्टर सामान्य हैं और वो फनी भी हैं. हम किसी का मजाक नहीं बनाते। मुझे नहीं लगता की यह फिल्म किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करती है।’
किसी को दुख पहुंचाने वाली चीजों का प्रयोग नहीं
अजय देवगन ने कहा कि वह हमेशा ध्यान रखते हैं कि कौन बुरा मानेगा। हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते जिससे किसी की दुख हो। आपको बता दें कि फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है।
यहां देखिए अरशद वारसी का वीडियो…