#Amritsar ट्रेन हादसा: 60 लोगों की मौत, स्कूल-ऑफिस बंद, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर कहा जा रहा है...

पूरा देश जहां दशहरा मना रहा है, वहीं पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां रावण दहन के दौरान एक जलते पुतले की वजह से भगदड़ मच गई. उसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 72 लोग घायल हो गए।

अमृतसर के एसडीएम राजेश शर्मा ने 60 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। रेलवे की एडीजी स्मिता वत्स ने बताया कि रावण दहन के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। उस दौरान रेलवे फाटक बंद था। लेकिन लोग बंद फाटक को भी पार कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन आयी और ये हादसा हो गया। शायद पटाखे की आवाज की वजह से लोग ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाए। फिलहाल हादसे वाली जगह पर कई सारे लोग मौजूद हो गए है और अपने परिजनों या रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं। वहां पर अधिक पैमाने पर पुलिस बल की भी तैनाती कई गई है।

Update Live-

  • एसएडी के बीएस मजीठिया का कहना है कि मैंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। हर कोई वहां उपस्थित रहा जिसने अपने परिवार के सदस्यों को इस हादसे में खोया । साथ ही नवाजोत कौर सिद्धू और नवजोत सिद्धू और क्षेत्र के काउंसिलर के खिलाफ शिकायत की थी, वे सभी को लगा कि घटना तब नहीं हुई होगी जब सभी सावधानी बरतते।
  • अमृतसर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 58 पहुंची गई है। वहीं, 60 लोग घायल हुए है।
  • इस तरह से हुआ अमृतसर में रेल हादस

  • वहीं, सिविल अस्पताल के SMO जतिन अरोड़ा ने बताया कि अभी तक मोर्चरी में 40 शव पहुंच चुके है।
  • डॉ. संदीप  ने बताया कि अमृतसर हादसे में घायल 60 से ज्यादा लोग सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
  • अमृतसर रेल हादसा अपेडट 14: रेलवे ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ये हैं
    0183-2223171, 0183-2564485
    मनावला स्टेशन : 73325, 0183-2440024
    पावन केबिन अमृतसर : 72820, 1083-2402927
    विजय सहोता, एसएसई – 7986897301
    विजय पटेल, एसएसई – 7973657316
  • अमृतसर रेल हादसे से गुस्साए लोगों ने रिलीफ ट्रेन पर किया हमला और शीशे भी तोड़े
  • इस भयानक हादसे के बाद कल अमृतसर में स्कूल, दफ्तर और इंस्टियूशन बंद रखने का ऐलान सीएम ने किया है।
  • रेलमंत्री पीयूष गोयल US में अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर लौट रहे है भारत
  • पंजाब में अमृतसर के सिविल अस्पताल के अंदर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जताया उन्होंने कहा कि-  अमृतसर में हुए त्रासदीपूर्ण रेल हादसे की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं। पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

  • बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे हादसे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है।उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि – ये भयावह मंज़र नवजोत कौर सिध्दु की आंखों के सामने Amritsar में हुआ, और खून से लथपथ लोगों को मरने के लिए छोड़कर, वो वहां से भाग खड़े हुए??? यकीन नहीं हो रहा!! महज़ कुछ की गैरजिम्मेदारी के कारण कितने मासूमों की जान चली गई, ईश्वर मृतकों को शांति दे! इस पाप की भरपाई असम्भव है।

  • अखिलेश यादव ने भी अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर ट्विट करते हुए कहा  कि अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख है. घायलों को तत्काल उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी है. ये दुर्घटना रेलवे-प्रशासन की बदइंतज़ामी और लापरवाही का दर्दनाक परिणाम है।

  • ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत सिंह कौर ने दी सफाई, कहा – मेरे निकलने के 15 मिनट बाद हुआ हादसा
  • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विडियो जारी कर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कल अमृतसर जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

  • ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि अमृतसर पहुंचूंगा, ट्रेन हादसा दुखद घटना
  • इस हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने पंजाब के गृहसचिव और DGP से बात की है।
  • अमृतसर पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि इस हादसे में 60 लोगों की भी जान जाने की संभावना है।

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमृतसर ट्रेन हादसे पर दुख जताया
  • अमृतसर ट्रेन हादसाः राहुल ने कहा- पंजाब सरकार पीड़ितों की मदद करे
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमृतसर ट्रेन हादसे पर जताया दुख, कहा -अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूँ| मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है।राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाएँ|

  • केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयारः केंद्रीय गृहमंत्री
  • अमृतसर में हुआ ट्रेन हादसा हृदय विदारकः PM मोदी

  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने फिलहाल युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी करने और अस्पतालों को भी दिया निर्देश दे दिए है।
  • अमृतसर हादसा को लेकर पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया
  • चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में ट्रेन हादसे के बाद नवजोत कौर सिद्धू मौके से भाग गईं
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।