तुम्हारी सुलु के बाद भारत-पाकिस्तान जंग की इस कहानी पर फिल्म बनाएंगे भूषण कुमार, रजनीश घई होंगे निर्देशक

तुम्हारी सुलु (Tumhari Sulu) जैसी फिल्म के बाद अब भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अब भारत और पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के इर्द-गिर्द घूमती कहानी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम नेवी डे ( Navy Day) है।

  |     |     |     |   Updated 
तुम्हारी सुलु के बाद भारत-पाकिस्तान जंग की इस कहानी पर फिल्म बनाएंगे भूषण कुमार, रजनीश घई होंगे निर्देशक
नेवी डे फिल्म लेकर आ रहे हैं भूषण कुमार ( फोटो साभार- ट्विटर)

तुम्हारी सुलु (Tumhri Sulu) जैसी शानदार फिल्म के बाद भुषण कुमार (Bhushan Kumar) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान कराची बंदरगाह (Karachi Harbour) पर शुरू किए गए हमले पर आधारित एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम नेवी डे (Navy Day) रखा गया है। इस फिल्म को लेकर फिलहाल कास्टिंग शुरु नहीं हुई है। भारतीय विज्ञापन उद्योग में एक प्रसिद्ध नाम रजनीश घई (Razneesh Ghai) द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया जाएगा। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग अलगे साल तक शुरु हो जाएगी।

दरअसल इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा तुम्हारी सुलु के बाद प्रोड्यूसर्स ने अपनी आने वाली नई फिल्म नेवी डे (Navy Day film Announcement) की घोषणा कर दी है। इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर किए गए हमले पर आधारित होगी। फिल्म को रजनीश घई द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा, जिनका नाम भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध है।

इसके साथ ही  नेवी डे फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर, स्वाति अय्यर चावला और शरण फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।  ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या ये फिल्म भी तुम्हारी सुलु की तरह लोगों के दिलों पर छाएगी या नहीं? वहीं, बतातें चलें कि फिल्म तुम्हारी सुलु एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। जो कि 2017 में आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन ने बेहतरीन काम किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। आपका इस खबर को लेकर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply