ट्विंकल खन्ना ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरह मेडिटेशन करते हुए तस्वीर की शेयर, लोगों ने कर दिया ट्रोल

ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) एक बार फिर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में है। उनके पोस्ट को लोग नरेंद्र मोदी (Narenda Modi) के केदारनाथ की तस्वीरों से जोड़कर देख रहे हैं और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

ट्विंकल खन्ना एक बार फिर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं (फोटो:ट्विटर)

ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बेबाक बयानों और पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर ये एक्ट्रेस अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इस एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसे लोग नरेंद्र मोदी (Narenda Modi) के केदारनाथ के आध्यात्मिक तस्वीर से जोड़कर देख रहे हैं। उनके इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर नाराजगी भी जाहिर कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इस तस्वीर में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Look) ध्यान के मुद्रा में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उससे ऐसा लगता है कि वो नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर तंज कस रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखते हुए कहा-

आप सब प्लीज साइन अप कर लीजिए। पिछले कुछ दिनों में इतनी सारी आध्यात्मिक तस्वीरें देखने के बाद अब मैं मेडिटेशन फोटोग्राफी और पोज एंगल पर वर्कशॉप की सीरीज शुरू करने जा रही हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वेडिंग फोटोग्राफी के बाद अब ये काफी पॉपुलर होने वाली है।

उनके इस पोस्ट पर जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि अगर ध्यान लगाया रहता तो उनकी फिल्में हिट हुई रहती। वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘इनका अच्छा है पति मोदी फैन और पत्नी एंटी मोदी। आपकी शक्ल हम 23 मई को नतीजे आने के बाद देखेंगे।

वहीं, एक यूजर ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टैग करते हुए लिखा ‘आपसे हम सभी को बहुत प्यार है लेकिन आपकी पत्नी कभी कभी बहुत इरिटेट कर देती हैं’। वाकई में ये एक्ट्रेस अपने हर पोस्ट से चर्चाओं में आ ही जाती हैं। अब देखना है कि इस बारे में ट्विंकल खन्ना का क्या रिएक्शन आता  है।

जानिए ट्विंकल खन्ना ने शादी के 18 साल बाद क्या खुलासे किए…

वीडियो में देखिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच का रोमांस….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।