सलमान खान ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी अपने साले को दिला रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री

अक्षय कुमार अपने साले करन कपाड़िया को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं

अक्षय कुमार अपने साले करन कपाड़िया को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्द ही सलमान खान अपनी बहन अर्पिता शर्मा के पति आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लांच करने जा रहे हैं लेकिन सिर्फ वही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी अपने एकक रिश्तेदार को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने वाली हैं| दरअसल अक्षय कुमार अपनी सासु डिंपल कपाडिया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया को बॉलीवुड में लाने वाले हैं| करण को टोनी डिसूजा प्रोडक्शन में काम करते हुए देखा जाएगा| आपको बता दें इसके पहली अक्षय कुमार ने टोनी के साथ फिल्म ब्लू (2009) और बॉस (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है ऐसे में उनकी ये फ़िल्मी दोस्ती करण के लिए काम आने वाली है|

अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए करण ने बताया था 14 साल की उम्र में उन्होंने अक्षय और डिंपल को अपने इस सपने के बारे में बताया था| लेकिन ये बात सभी को हैरान कर देने वाली थी| करण ने बताया ‘यह बहुत मुश्किल लग रहा था क्योंकि मैं हमेशा से काफी इंट्रोवर्ट रहा हूं। लेकिन मेरी इच्छा जानने के बाद उन्होंने मुझे सपोर्ट किया’।

करण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘बचपन में मैं ज्यादा किसी से बात नहीं करता था और शर्मीला था तो किसी ने सोचा ही नहीं था कि मैं फिल्मों में भी काम करने की सोच सकता हूं लेकिन जब मैंने अपनी इच्छा जाहिर की तो सभी ने मेरा काफी सपॉर्ट किया।’ करण ने बताया, ‘मुझे यह पहले ही बता दिया कि यह सफर काफी कठिन होने जा रहा है। मैं बचपन में काफी मोटा था इसलिए मुझे काफी वजन भी घटाना पड़ा।’

आपको बता दें कि फिलहाल करण कई जगह ऑडिशन दे रहे हैंऔ उनके हिसाब से कई लोगों को लगता है कि वो एक एक्टर बनने के काबिल नहीं हैं | करण ने बताया , ‘मैंने कुछ ऑडिशन दिए हैं लेकिन मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। कुछ लोगों ने कहा कि मेरे अंदर उन्हें प्रतिभा ही नज़र नहीं आती। हालांकि ज्यादातर लोगों ने यह कहा है कि मेरे अंदर अच्छा ऐक्टर बनने की क्षमता है। यह अच्छा है कि मैंने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन देख लिया है।’

अब ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि करण कपाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू कैसा होगा?

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।